• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ENG vs WI Highlights: फिल साल्ट की तूफानी बल्लेबाजी से जीता इंग्लैंड, वेस्टइंडीज की करारी हार

ENG vs WI Highlights: टी-20 विश्वकप 2024 का दूसरा सुपर-8 मुकाबला मेजबान वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज (ENG vs WI Highlights) के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई हुई। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विंडीज टीम ने...
featured-img

ENG vs WI Highlights: टी-20 विश्वकप 2024 का दूसरा सुपर-8 मुकाबला मेजबान वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज (ENG vs WI Highlights) के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई हुई। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विंडीज टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए आठ विकेट से जीत हासिल की। इंग्लैंड के ओपनर फिल साल्ट ने इस मैच में नाबाद 87 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

विंडीज के बल्लेबाज़ों ने दिखाया दम:

सेंट लुसिया के डेरेन सैमी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ों ने इंग्लैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया। इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए जॉनसन चार्ल्स ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान रोवमान पॉवेल ने पर निकोलस पूरन ने 36-36 रनों की पारी खेली। जबकि अंतिम ओवर्स में शेर्फन रुदरफोर्ड ने 28 रनों की तूफानी पारी खेली। इन बल्लेबाज़ों की छोटी-छोटी पारियों की बदौलत वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 181 रनों का टारगेट दिया।

आदिल राशिद की किफायती गेंदबाज़ी:

इस मैच में एक समय वेस्टइंडीज की पकड़ काफी मजबूत मानी जा रही थी। लेकिन पॉवरप्ले के बाद इंग्लैंड के कप्तान ने गेंद आदिल राशिद को थमाई। उसके बाद राशिद की किफायती गेंदबाज़ी देखने को मिली। इससे विंडीज टीम के रनों की गति पर विराम लगा। आदिल ने अपने चार ओवर के स्पेल में एक विकेट लेकर 21 रन दिए। यह मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

फिल साल्ट की तूफानी बल्लेबाजी:

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज़ों ने पहले ही ओवर से वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ों की क्लास लगा दी। पहले विकेट के लिए बटलर और फिल साल्ट में 67 रनों की पार्टनरशिप हुई। बटलर के आउट होने के बाद फिल साल्ट ने तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी। साल्ट ने सिर्फ 47 गेंदों पर नाबाद 87 रन बनाए। उनकी इस पारी में 7 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश ने नेपाल को 21 रनों से हराया, सुपर-8 में मिली जगह

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो