IND vs CAN T20 WC: भारत और कनाडा मुकाबला आज, जानिए मैच से जुड़ी ये ख़ास जानकारियां...
IND vs CAN T20 WC: टी-20 विश्वकप में लगातार तीन जीत के साथ सुपर-8 में जगह बनाने वाली टीम इंडिया का आज कनाडा से मुकाबला होगा। इस टूर्नामेंट (IND vs CAN T20 WC) में आयरलैंड को हराकर उलटफेर करने वाली कनाडा की टीम के सामने आज बड़ी चुनौती होगी। दूसरी तरफ टीम इंडिया इस विश्वकप की सबसे कमजोर टीमों में शुमार कनाडा को हराकर जीत का चौका लगा सकती है। चलिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी तमाम जानकारियां...
विराट कोहली पर रहेगी नज़र:
भले ही टीम इंडिया ने तीन जीत के साथ विश्वकप के सुपर-8 में जगह बना ली है। लेकिन फिलहाल टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली ख़राब फॉर्म से जूझते नज़र आ रहे हैं। पहले तीनों मैचों में कोहली एक बार भी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं। इस मैच में भारतीय फैंस चाहेंगे कि विराट कोहली अपनी पुराणी लय में नज़र आए। विराट कोहली ने हाल ही में आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। लेकिन विश्वकप में अब तक उनका बल्ला खामोश नज़र आ रहा है।
टी-20 में पहली बार आमने-सामने होगी दोनों टीमें:
कनाडा की टीम सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही बड़ी टीमों के खिलाफ खेलती नज़र आती है। ऐसे में अगर भारत और कनाडा के बीच हेड टू हेड रिकार्ड्स की बात करें तो दोनों के बीच आज तक कोई टी-20 मुकाबला नहीं खेला गया है। ऐसे में आज होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया और कनाडा की टीम पहली बार आमने-सामने होगी। टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ ग्रुप स्टेज को पार करना चाहेगी। जबकि कनाडा की टीम जीत के लिए पूरी ताकत लगा देगी।
यशस्वी जायसवाल को मिलेगा मौका:
इस मैच में टीम इंडिया अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है। आज होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया कई बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। टीम इंडिया के लिए आज यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है। जबकि गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज रेस्ट कर सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में हार्दिक पंड्या या शिवम दुबे को भी आराम दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया ने सुपर-8 में किया प्रवेश, इस टीम से होगा अब मुकाबला...
.