• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

T20WC 2024 IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा हुए चोटिल, अब सामने आया चोट को लेकर बड़ा अपडेट

T20WC 2024 IND vs IRE: टी-20 विश्वकप 2024 में टीम इंडिया ने विजयी आगाज किया। इस मैच में टीम इंडिया ने आयरलैंड को आठ विकेटों से हराकर शानदार जीत (T20WC 2024 IND vs IRE) दर्ज की। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी...
featured-img

T20WC 2024 IND vs IRE: टी-20 विश्वकप 2024 में टीम इंडिया ने विजयी आगाज किया। इस मैच में टीम इंडिया ने आयरलैंड को आठ विकेटों से हराकर शानदार जीत (T20WC 2024 IND vs IRE) दर्ज की। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय गेंदबाज़ों के आगे घुटने टेक दिए, और पूरी टीम केवल 96 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में भारत ने दो विकेट खोकर लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। लेकिन टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में चोटिल हो गए।

बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए रोहित:

टीम इंडिया को आयरलैंड के खिलाफ उस समय झटका लगा जब कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाज़ी के दौरान चोटिल हो गए। जब वो बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब एक गेंद सीधे उनके कंधे से जाकर लगी। इसके बाद रोहित दर्द से कहरा उठे। उनको फिर बल्लेबाज़ी में दिक्कत हुए तो रिटायर होकर पवेलियन लौट गए। रोहित की चोट पर फैंस काफी परेशान दिखाई देने लगे। फिलहाल यह टूर्नामेंट की शुरुआत है, और बिना हिटमैन के खिताब जीतना संभव दिखाई नहीं देता है।

चोट से जुड़ा अपडेट आया सामने:

टीम इंडिया के मैच जीतने के बाद सभी फैंस इस बात की उम्मीद लगाए हुए थे कि रोहित शर्मा की चोट गंभीर नहीं हो। हालांकि फैंस के लिए अब चिंता की बात नहीं है। रोहित शर्मा ने अपनी चोट को लेकर बड़ा अपडेट हुए कहा कि 'सिर्फ हाथ में हल्का दर्द है।' इसका मतलब रोहित शर्मा अगले मैचों में भी बिना किसी परेशानी के बल्लेबाज़ी करते नज़र आएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मुकाबला बेहद अहम माना जा रहा है।

आयरलैंड के खिलाफ रोहित की तूफानी बल्लेबाज़ी:

बता दें आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में रिटायर होने से पहले हिटमैन ने अपना काम बखूबी पूरा कर दिया था। उन्होंने विराट कोहली के जल्दी पवेलियन लौटने के बाद ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस मुकाबले में रोहित शर्मा अपने पुराने अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते नज़र आए। आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: इस टीवी एक्ट्रेस के साथ शुभमन गिल की शादी की उड़ी अफवाह, फिर अभिनेत्री ने बताई पूरी सच्चाई

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो