भारत से मिली हार से बौखलाया पाकिस्तान, पीसीबी अध्यक्ष ने कहीं बड़ी 'सर्जरी' करने की बात
IND vs PAK T20 WC: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के हाई वोल्टेज मुकाबले में एक बार फिर भारत ने जीत दर्ज की। पाकिस्तान की टीम को भारत के खिलाफ लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। इस विश्वकप के पहले मैच (IND vs PAK T20 WC) में पाक टीम को अमेरिका ने पटखनी दी। लेकिन दूसरे मैच में भारत के खिलाफ लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम मैच में बाजी मार लेगी। फिर जसप्रीत बुमराह ने मैच का पासा पलट के रख दिया। इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी तिलमिला उठे। उन्होंने कहा है कि अब इस टीम की बड़ी सर्जरी करनी पड़ेगी।
भारत से मिली हार से बौखलाया पाकिस्तान:
पाकिस्तान में अमेरिका की हार से पहले ही घमासान मचा हुआ था। इसके बाद भारतीय टीम ने भी बड़ा गहरा जख्म दे दिया। अब पाकिस्तान क्रिकेट जगत में कोहराम मचा हुआ है। सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनल तक पाक खिलाड़ियों की जमकर किरकिरी हो रही है। कई पूर्व क्रिकेटरों ने खिलाड़ियों पर निशाना साधा है। जबकि पीसीबी के अध्यक्ष से लेकर तमाम बड़े पदों पर बैठे अधिकारी इस हार से नाराज़ है। पाकिस्तान टीम में अब बड़े बदलाव होने संभव माने जा रहे हैं।
टीम की बड़ी सर्जरी करनी पड़ेगी: मोहसिन नकवी
पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी भारत के खिलाफ मिली हार से काफी गुस्सा नज़र आ रहे हैं। उन्होंने इस हार के बाद पाकिस्तान टीम में बड़े बदलाव के संकेत दे दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि हमें भारत से मिली हार से काफी झटका लगा है। पाकिस्तान को ये मुकाबला जीतना चाहिए था। इसके साथ ही नकवी ने कहा कि विश्वकप के बाद अब पाकिस्तान की टीम की बड़ी सर्जरी करनी पड़ेगी।
ऐसा रहा था मैच का हाल:
इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 119 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 113 रनों तक ही पहुंच पाई। एक समय आसानी से पाकिस्तान की टीम मैच में जीत की तरफ अग्रसर थी। लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने टीम की लुटिया डुबो दी। इस विश्वकप में पाकिस्तान की टीम की काफी फजीहत हुई है। पहले मैच में अमेरिका के खिलाफ उलटफेर का शिकार हुई।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के निशाने पर होगा ये बड़ा रिकॉर्ड, ये दिग्गज छूट जाएंगे पीछे
.