• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IND vs SA Final: भारत ने रचा इतिहास, अफ्रीका को हराकर दूसरी बार जीता टी-20 वर्ल्ड कप

IND vs SA Final Live: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। इस खिताबी भिड़ंत में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शुरुआती 6 ओवरों में...
featured-img

IND vs SA Final Live: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। इस खिताबी भिड़ंत में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शुरुआती 6 ओवरों में टीम इंडिया ने अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए थे। लेकिन उसके बाद विराट कोहली ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 170 रनों के पार पहुंचा दिया। अक्षर पटेल ने इस मैच में 31 गेंदों में 47 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। टीम इंडिया ने इस मैच में अफ्रीका के सामने जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य रखा है। इसके जवाब में अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना पाई। इस तरह फाइनल मैच में टीम इंडिया ने अफ्रीका को 7 रनों से हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया है।

फाइनल में कोहली का धमाका:

बता दें इस विश्वकप में विराट कोहली अपनी फॉर्म को लेकर जूझ रहे थे। लेकिन उन्होंने इस खिताबी मुकाबले में जबरदस्त पारी खेलकर अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया। विराट कोहली ने 48 गेंदों में टी20 विश्व कप 2024 का अपना पहला अर्धशतक लगाया है। कोहली ने इस मैच में 59 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। आखिर में कोहली मार्को यंसेन का शिकार बने। कोहली ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए शानदार साझेदारी निभाई।

17 साल बाद फिर भारत बना चैंपियन:

टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया ने 17 साल बाद फिर इतिहास रच दिया। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2007 में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था। उसके बाद अब 17 साल बाद एक बार फिर टीम इंडिया टी-20 की चैंपियन बन गई। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पहली बार आईसीसी का कोई बड़ा खिताब अपने नाम किया है। 13 साल बाद टीम इंडिया ने आईसीसी टूर्नामेंट में जीत दर्ज की है।

अक्षर पटेल बने संकटमोचक:

बता दें टीम इंडिया के लिए फाइनल में जीत बहुत जरुरी है। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। लेकिन तीन बड़े विकेट जल्दी गिर जाने से अक्षर पटेल को चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया। पटेल ने कोहली के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाज़ी की। अक्षर पटेल इस मैच में 31 गेंदों में 47 रन बनाने के बाद रन आउट हो गए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी।

ये भी पढ़ें: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खिताबी भिड़ंत आज, जानिए मैदान से जुड़ी ये ख़ास जानकारियां...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो