• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

4 ओवर 4 मेडन 3 विकेट.. कुछ इस तरह लॉकी फर्ग्यूसन ने लिख दिया सदियों तक का इतिहास

Lockie Ferguson T20 Record: टी-20 विश्वकप में इस बार कई बड़े रिकॉर्ड टूट गए। वैसे क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए होते हैं। लेकिन सोमवार को न्यूज़ीलैंड (Lockie Ferguson T20 Record) और पापुआ न्यू गिनी के मैच में...
featured-img

Lockie Ferguson T20 Record: टी-20 विश्वकप में इस बार कई बड़े रिकॉर्ड टूट गए। वैसे क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए होते हैं। लेकिन सोमवार को न्यूज़ीलैंड (Lockie Ferguson T20 Record) और पापुआ न्यू गिनी के मैच में एक गज़ब का रिकॉर्ड देखने को मिला। जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। आखिर चर्चा हो भी क्यों ना..? क्योंकि ऐसा कारनामा कई सदियों में देखने को मिलता है। कीवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने इतिहास का सबसे खतरनाक स्पेल डाला। फर्ग्यूसन ने इस मैच में अपने स्पेल के चारों ओवर मेडन फेंके हैं।

4 ओवर 4 मेडन 3 विकेट..

क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ यह दूसरा ऐसा मौका था, जब किसी गेंदबाज़ ने अपने स्पेल के चारों ओवर मेडन फेंके थे। फर्ग्युसन की कहर बरपाती गेंदों के आगे पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाज़ी सहम गए। पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाज़ फर्ग्युसन की गेंद पर रन बनाना तो दूर उसे बल्ले से टच भी नहीं पा रहे थे। बता दें लॉकी फर्ग्यूसन ने अपने स्पेल की 24 गेंद पर एक भी रन नहीं दिया। इस दौरान उन्होंने ने 3 बड़ी सफलता भी हासिल की।

कनाडा का ये गेंदबाज़ कर चुका है ये कारनामा:

सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट फैन्स तक लॉकी फर्ग्यूसन के इस स्पेल की चर्चा खूब हो रही है। ऐसा कारनामा कई सालों में देखने को मिलता है। हालांकि इससे पहले कनाडा के साद बिन जफर ने ऐसा ही करिश्माई स्पेल डाला था। उन्होंने पनामा टीम के खिलाफ 4 ओवर के स्पेल में बिना एक रन दिए 2 विकेट लिए थे। इंटनेशनल टी-20 क्रिकेट में फर्ग्युसन ये कारनामा करने वाले फुल मेंबर टीम के पहले गेंदबाज बन गए हैं।

78 रनों पर ढेर हुई पापुआ न्यू गिनी:

इस मैच में पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाज़ों की खस्ता हालत दिखाई दी। फर्ग्युसन के इस खतरनाक स्पेल के अलावा साउथी और बोल्ट ने भी पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाज़ों पर खूब कहर बरपाया। पापुआ न्यू गिनी के आठ बल्लेबाज़ इस मैच में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। इस छोटे लक्ष्य को कीवी टीम ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश ने नेपाल को 21 रनों से हराया, सुपर-8 में मिली जगह

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो