Rohit Sharma T20 Records: टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के निशाने पर होंगे कई बड़े रिकार्ड्स, जानिए...
Rohit Sharma T20 Records: टी-20 विश्वकप 2024 की 2 जून से शुरुआत होने जा रही है। हमेशा की तरह इस बार भी टीम इंडिया ख़िताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदारों में शामिल हैं। लेकिन पिछले एक दशक से ज्यादा समय के बाद भी भारत को आईसीसी के किसी बड़े टूर्नामेंट का ख़िताब हासिल नहीं हुआ। इस बार भारत को ख़िताब दिलाने की जिम्मेदारी एक बार फिर रोहित शर्मा पर रहेगी। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित (Rohit Sharma T20 Records) के लिए ये विश्वकप कई मायनों में बड़ा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। चलिए एक नज़र डालते हैं उनके टी-20 विश्वकप के आंकड़ों पर...
रोहित शर्मा के निशाने पर होंगे कई बड़े रिकार्ड्स:
इस विश्वकप में रोहित शर्मा का बल्ला चला तो टीम इंडिया को खिताब जीतने से कोई नहीं रोक सकता है। टीम इंडिया के कप्तान का टी-20 में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है। इस विश्वकप में उनके निशाने पर कई बड़े रिकॉर्ड होंगे। इस विश्वकप में रोहित के बल्ले से अगर एक भी बड़ी पारी निकली तो कई रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएंगे। वो टी-20 में सबसे अधिक शतक से लेकर 200 छक्कों के बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे। रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल के नाम टी-20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। अब तक दोनों ने 5-5 सेंचुरी जड़ी हैं। इस रिकॉर्ड पर भी रोहित शर्मा की नज़र रहेगी।
600 छक्कों से सिर्फ 3 कदम दूर:
रोहित शर्मा की बल्लेबाज़ी का हर कोई मुरीद है। जब एक बार वो क्रीज पर डटकर खड़े हो जाते है तो फिर बड़े-बड़े गेंदबाज़ों के पसीने छूट जाते हैं। क्रिकेट में कई बार रोहित शर्मा गेंदबाज़ों की हवा निकाल चुके हैं। उन्होंने 151 मैचों में 190 छक्के लगाए हैं, जो टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक छक्कों का विश्व रिकॉर्ड है। जबकि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनके नाम 472 मैचों में 597 छक्के दर्ज है। ऐसे में रोहित तीन छक्के लगाने के साथ ही यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
टी20 विश्व कप 2024 में भारत के मैच:
पहला मैच- बनाम आयरलैंड, 5 जून
दूसरा मैच- बनाम पाकिस्तान, 9 जून
तीसरा मैच- बनाम अमेरिका, 12 जून
चौथा मैच- बनाम कनाडा, 15 जून
ये भी पढ़ें: कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार बना चैंपियन, सनराइजर्स हैदराबाद को मिली करारी शिकस्त
.