T20 World Cup 2024: टी-20 विश्व कप के पहले ही मैच में अमेरिका ने रचा इतिहास, बनाया ये खास रिकॉर्ड
T20 World Cup 2024: टी-20 विश्वकप 2024 के पहले ही मैच में अमेरिका ने इतिहास रच दिया है। टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में यूएसए और कनाडा (T20 World Cup 2024) के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला। टी-20 विश्वकप 2024 के पहले मैच में दोनों टीमों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कनाडा की टीम ने 5 विकेट खोकर 194 रन बनाए। जबकि इसके जवाब में यूएसए ने सात विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में अमेरिका ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए..
आरोन जोन्स ने युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा:
इस मुकाबले में एक समय यूएसए की टीम मैच में पिछड़ती नज़र आ रही थी। लेकिन आरोन जोन्स ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से मैच का पूरा नक्शा ही बदल डाला। अमेरिका के धाकड़ बल्लेबाज़ आरोन जोन्स ने कनाडा के खिलाफ इस मुकाबले में नाबाद 94 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपनी इस पारी में 10 छक्के जड़े। टी-20 विश्वकप में एक मैच में सबसे अधिक छक्कों के मामले में जोन्स ने युवराज सिंह को पछाड़ दिया। वो अब टी-20 विश्वकप के एक मैच में सबसे अधिक छक्के लगाने की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए।
क्रिस गेल के नाम है सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड:
कनाडा के खिलाफ आरोन जोन्स की तूफानी पारी देखने को मिली। जोन्स ने मात्र 40 गेंदों पर 94 रनों की पारी खेली। जिसमें उनके नाम 10 छक्के रहे। टी-20 विश्वकप में एक मैच में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है। क्रिस गेल ने टी-20 विश्वकप की एक पारी में 11 छक्के जड़े थे, जो आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया। अब अमेरिका के आरोन जोन्स इस मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए है। हालांकि अमेरिका के इस बल्लेबाज़ को शतक नहीं लगाने का मलाल जरूर रहेगा।
तीसरा सबसे बड़ा स्कोर चेज:
यूएसए की टीम की जितनी तारीफ़ की जाएं वो कम ही होगी। पहली बार विश्वकप में हिस्सा ले रही अमेरिका की टीम ने कनाडा के खिलाफ 195 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल किया। यह अब तक का टी-20 इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य चेज हुआ है। टी-20 विश्व कप के इतिहास में सबसे सफल रन चेज इंग्लैंड की टीम के नाम है। 2016 के विश्वकप के दौरान अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड ने 230 रनों का लक्ष्य चेज किया था। जबकि इस मामले में दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 206 रनों का टारगेट हासिल किया था।
ये भी पढ़ें: इस टीवी एक्ट्रेस के साथ शुभमन गिल की शादी की उड़ी अफवाह, फिर अभिनेत्री ने बताई पूरी सच्चाई
.