• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

T20 World Cup: टी-20 विश्वकप के इतिहास में इस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट, जानें क्या है खासियत

T20 World Cup: टी-20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होने जा रही है। सभी टीमें अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुटीं हैं। वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित (T20 World Cup) होने वाले इस मेगा...
featured-img

T20 World Cup: टी-20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होने जा रही है। सभी टीमें अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुटीं हैं। वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित (T20 World Cup) होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट में कई बड़े रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे। आइए जानते हैं टी-20 विश्व कप के इतिहास के उन गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने सर्वाधिक विकेट लिए हैं।

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह अब तक 36 मैचों में 18.63 की औसत और 6.78 की इकॉनमी रेट से 47 विकेट ले चुके हैं।

शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और अपने समय से स्टार ऑलराउंडर रहे शाहिद अफरीदी इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। अफरीदी ने इस टूर्नामेंट में 23.25 की औसत और 6.71 की इकॉनमी रेट से 39 विकेट अपनी झोली में डाले थे।

लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)

अपने अनोखे गेंदबाजी एक्शन के लिए मशहूर रहे श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने भी इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया था। उन्होंने 20.07 की औसत और 7.43 की इकॉनमी रेट से कुल 38 विकेट हासिल किए थे।

सईद अजमल (पाकिस्तान)

इस सूची में चौथे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर सईद अजमल हैं। उन्होंने टी-20 विश्व कप के 23 मैचों में ही 16.86 की शानदार औसत और 6.79 की इकॉनमी रेट से 36 विकेट लेकर अपनी योग्यता साबित की थी।

अजंता मेंडिस (श्रीलंका)

श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर रहे अजंता मेंडिस ने भी टी-20 विश्व कप में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। उन्होंने 21 मैचों में ही 15.02 की औसत और 6.70 की इकॉनमी रेट से 35 विकेट लेने में सफलता पाई।

टॉप-10 में अश्विन एकमात्र भारतीय गेंदबाज

1. शाकिब अल हसन, बांग्लादेश (47 विकेट)
2. शाहिद अफरीदी, पाकिस्तान (39 विकेट)
3. लसिथ मलिंगा, श्रीलंका (38 विकेट)
4. सईद अजमल, पाकिस्तान (36 विकेट)
5. अजंता मेंडिस, श्रीलंका (35 विकेट)
6. उमर गुल, पाकिस्तान (35 विकेट)
7. रविचंद्रन अश्विन, भारत (32 विकेट)
8. वनिंदु हसरंगा, श्रीलंका (31 विकेट)
9. डेल स्टेन, दक्षिण अफ्रीका (30 विकेट)
10. स्टुअर्ट ब्रॉड, इंग्लैंड (30 विकेट)

शाकिब और रोहित के नाम दर्ज है खास रिकॉर्ड:

शाकिब अल हसन और भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अब 2007 से लेकर अब तक खेले गए सभी टी-20 विश्व कप संस्करणों में भाग लिया है।

ये भी पढ़ें: भारत के अलावा ये पांच टीमें भी कर चुकी हैं टी-20 विश्वकप के लिए अपनी टीम की घोषणा, पढ़ें पूरी जानकारी...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो