T20 World Cup Final: इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, अब अफ्रीका से होगी खिताबी भिड़ंत
T20 World Cup Final: टीम इंडिया ने टी-20 विश्वकप में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत फाइनल में जगह बना ली। भारतीय टीम का सेमीफाइनल में एक बार फिर इंग्लैंड से सामना हुआ। लेकिन इस बार (T20 World Cup Final) परिणाम पिछले विश्वकप में हुए सेमीफाइनल के उलट रहे। साल 2022 टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड का ही मुकाबला हुआ था। जिसमें इंग्लैंड ने भारत को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों के बड़े अंतर से मात दी।
रोहित-सूर्या की धमाकेदार पारी:
बता दें ओवरकास्ट कंडीशन में तेज़ गेंदबाज़ों को काफी मदद मिल रही थी। विराट कोहली और पंत के रूप में टीम इंडिया के दो विकेट जल्दी गिर गए। लेकिन उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाल लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में 39 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए। उनकी इस पारी में छह चौके और दो छक्कों शामिल रहे। जबकि सूर्यकुमार ने 36 गेंदों पर चार चौके और 2 छक्कों की सहायता से 47 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने इस सेमीफाइनल में 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान 171 रन बनाए।
अक्षर-कुलदीप की फिरकी में फंसे अंग्रेज:
टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किल इस पिच पर इंग्लैंड के सामने 172 रनों का टारगेट था। हालांकि इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने इससे पहले भी कई बार इतने बड़े टारगेट को आसानी से चेज किया था। लेकिन इस बार इंग्लिश बल्लेबाज़ अक्षर-कुलदीप की फिरकी में फंस गए। दोनों ने मिलकर छह इंग्लैंड बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर के तीन विकेट चटकाए। इसमें बटलर, मोईन अली और जांय बेयरस्टो के विकेट शामिल थे।
अफ्रीका से होगी खिताबी भिड़ंत:
टीम इंडिया पिछले 11 सालों से ज्यादा वक्त से आईसीसी का कोई भी बड़ा खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। लेकिन इस बार भारतीय टीम के पास टी-20 विश्वकप का खिताब जीतने का सुनहरा अवसर है। फाइनल में भारत के सामने अफ्रीका की टीम है। जो पहली बार किसी भी विश्वकप के फाइनल तक पहुंची है। ऐसे में टीम इंडिया बस खिताब से एक कदम दूर है।
ये भी पढ़ें: AUS vs AFG Highlights: टी-20 विश्वकप 2024 का सबसे बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराया
.