• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

WI vs SA Highlights: टी-20 विश्वकप में वेस्टइंडीज का सफर खत्म, अफ्रीका ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

WI vs SA Highlights: टी-20 विश्वकप 2024 में मेजबान वेस्टइंडीज को तगड़ा झटका लगा है। सोमवार को खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को हार का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ अफ्रीका (WI vs SA Highlights) की टीम ने...
featured-img

WI vs SA Highlights: टी-20 विश्वकप 2024 में मेजबान वेस्टइंडीज को तगड़ा झटका लगा है। सोमवार को खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को हार का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ अफ्रीका (WI vs SA Highlights) की टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना। इस विश्वकप में साउथ अफ्रीका की टीम विजय रथ पर सवार है। वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के साथ अफ्रीका ग्रुप-2 से सेमी फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। इससे पहले इस ग्रुप से इंग्लैंड की टीम अंतिम चार में पहुंच चुकी है।

अफ्रीका ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश:

साउथ अफ्रीका की टीम ने इस विश्वकप में लगातार सात जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ अफ्रीका के लिए निर्णायक मुकाबला था। जिसमें अफ़्रीकी टीम ने तीन विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। बता दें इस मुकाबले पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। इसके जवाब में अफ्रीका ने 7 खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में बारिश की खलल के चलते परिणाम डकवर्थ लुइस नियम के तहत निकाला गया।

वेस्टइंडीज का सफर खत्म:

इस टूर्नामेंट की दोनों मेजबान टीमें खिताब जीतने की रेस से बाहर हो गई। पहले अमेरिका की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हार के साथ विदाई लेनी पड़ी। जबकि उसके बाद सोमवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करीबी हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम भी बाहर हो गई। बता दें इस मैच में बारिश के चलते डकवर्थ लुईस नियम के तहत अफ्रीका को 17 ओवर में 123 रन का लक्ष्य मिला। अफ्रीका ने पांच गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हो हासिल कर लिया।

अफ्रीका का शानदार प्रदर्शन:

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही ओवर से साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ों ने मैच पर पकड़ मजबूत बना रखी। अफ्रीका के स्पिनर्स ने विंडीज बल्लेबाज़ों को रन बनाने का बिल्कुल भी मौका नहीं दिया। तबरेज शम्सी ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन सफलता हासिल की। वेस्टइंडीज के छह बल्लेबाज़ इस मैच में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। वहीं अफ्रीका के विकेट भी लगातार अंतराल से गिरते रहे, आखिर में स्टब्स और जेनसन ने पारी को संभाला और टीम को तीन विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें: AUS vs AFG Highlights: टी-20 विश्वकप 2024 का सबसे बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो