WI vs SA: मार्को जानसेन और रबाडा के बीच मैदान में हुई जोरदार टक्कर, मैच को बीच में रोकना पड़ा
WI vs SA: टी-20 विश्वकप में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। लेकिन आखिर में अफ्रीका (WI vs SA) ने धमाकेदार अंदाज़ में अंतिम चार में जगह बनाई। इस मैच में बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाना बेहद मुश्किल नज़र आ रहा था। लेकिन अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों ने छोटी-छोटी पारियों की बदौलत मैच में शानदार जीत दर्ज की। लेकिन मैच के दौरान उस समय खिलाड़ियों को सांसे अटक गई, जब कैच लेने के चक्कर में मार्को जानसेन और रबाडा की जोरदार टक्कर हुई।
जानसेन और रबाडा में हुई जोरदार टक्कर:
क्रिकेट के मैदान पर कई बार बड़े हादसे देखने को मिले हैं। सोमवार को वेस्टइंडीज और अफ्रीका के मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही वाक्या देखने को मिला। बता दें कगिसो रबाडा और मार्को जानसेन एक कैच को पकड़ने के चक्कर में आपस में टकरा गए। इसके बाद दोनों ही कैच नहीं पकड़ पाए और ऊपर से चोटिल हो गए। दोनों के बीच टक्कर इतनी भयंकर थी कि मार्को जानसेन को तो काफी देर मैदान से बाहर जाना पड़ा।
वेस्टइंडीज की पारी का था आठवां ओवर:
बता दें यह घटना वेस्टइंडीज की पारी के दौरान देखने को मिली। विंडीज टीम की पारी के आठवें ओवर में काइल मेयर्स ने मार्करम की गेंद पर जोरदार शॉट मारा। लेकिन गेंद हवा में बिल्कुल बॉउंड्री लाइन के पास आकर गिरती इससे पहले लॉन्ग ऑन और लॉन्ग ऑफ़ पर खड़े कगिसो रबाडा और मार्को जानसेन कैच पकड़ने के लिए दौड़े। इस दौरान दोनों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों मैदान पर गिर पड़े और दर्द से कराहते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
वेस्टइंडीज की टीम हुई बाहर:
इस टूर्नामेंट की दोनों मेजबान टीमें खिताब जीतने की रेस से बाहर हो गई। पहले अमेरिका की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हार के साथ विदाई लेनी पड़ी। जबकि उसके बाद सोमवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करीबी हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम भी बाहर हो गई। बता दें इस मैच में बारिश के चलते डकवर्थ लुईस नियम के तहत अफ्रीका को 17 ओवर में 123 रन का लक्ष्य मिला। अफ्रीका ने पांच गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हो हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें: AUS vs AFG Highlights: टी-20 विश्वकप 2024 का सबसे बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराया
.