• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajkot TRP Game Zone Tragedy: राजकोट के गेमजोन के अग्निकांड का एक फरार आरोपी राजस्थान के आबूरोड से गिरफ्तार

Rajkot TRP Game Zone Tragedy सिरोही। गुजरात के राजकोट में गेमजोन में लगी आग के चलते बड़ी संख्या में जनहानि हुई। अब इस मामले में एक आरोपी को पालनपुर (गुजरात) की लोकल क्राइम ब्रांच (एलसीबी) की टीम व आबूरोड शहर...
featured-img

Rajkot TRP Game Zone Tragedy सिरोही। गुजरात के राजकोट में गेमजोन में लगी आग के चलते बड़ी संख्या में जनहानि हुई। अब इस मामले में एक आरोपी को पालनपुर (गुजरात) की लोकल क्राइम ब्रांच (एलसीबी) की टीम व आबूरोड शहर पुलिस ने सोमवार शाम को दबोच लिया।

पालनपुर की एलसीबी टीम ने आबूरोड शहर थाने के कांस्टेबल श्रवण कुमार के सहयोग से पकड़ा गया। आरोपी धवलभाई पुत्र भरतभाई ठक्कर राजकोट का ही निवासी है। बता दें कि राजकोट तालुका पुलिस थाने में गेम जोन में आग की घटना का मामला सीआर नम्बर-496 धारा-308, 304, 337,338, 144 के तहत दर्ज है।

घटना थी भयावह, कई लोगों की हुई थी मृत्यु

राजकोट में शनिवार की शाम पांच बजे के आसपास भीड़भाड़ भरे गेम जोन में भीषण आग लग गई थी। इसमें कई लोगों की मृत्यु हो गई थी। पच्चीस से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आग की इस घटना पर नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव व राहत कार्य के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें : Kota Game Zone Review : राजकोट हादसे से सबक, कोटा के गेम जोन में सीएफओ की टीम ने की सुरक्षा मापदंडों की जांच

साथ ही राज्य सरकार ने फायर एनओसी नहीं रखने वाले सभी गेम जोन बंद करने के निर्देश दिए थे। (Rajkot TRP Game Zone Tragedy) शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे गेमिंग गतिविधियों के लिए बनाए गए फाइबर के डोम में आग लगी थी।

इसके बाद फायर कंट्रोल रूम को इसकी सूचना मिली तो फायर टेंडर व एंबुलेंस आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे थे। आग लगने से काफी बर्बादी हुई थी। अब मलबा हटाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। राजकोट कलेक्टर प्रभाव जोशी के मुताबिक गर्मी की छुट्टियों और वीकेन्ड के चलते गेम जोन में काफी भीड़भाड़ थी।

यह भी बता दें कि हादसे के बाद गेमिंग जोन का संचालक युवराज और करीब तीस-चालीस जोन कर्मचारी फरार हो गए थे। इनमें राजकोट निवासी एक आरोपी धवलभाई पुत्र भरतभाई ठक्कर को सोमवार को आबूरोड से गिरफ्तार कर लिया गया। गेम जोन में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका उस समय जताई गई थी।

इससे पहले मुख्य 3 आरोपी हो चुकें है गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक आरोपी धवलभाई ठक्कर को राजकोट क्राइम ब्रांच को सौंपा जाएगा। मामले की जांच राजकोट क्राइम ब्रांच कर रही है। इससे पहले पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों युवराज सिंह सोलंकी, नितिन जैन (नितिन जैन) और राहुल राठौड़ को गिरफ्तार किया था।

तीनों आरोपियों को आज पुलिस ने कड़े बंदोबस्त के साथ अदालत में पेश किया। पुलिस ने आरोपी से आगे की पूछताछ के लिए अदालत में 14 दिन की रिमांड सौंपी थी। दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपी की 14 दिन की रिमांड मंजूर कर ली।

यह भी पढ़ें : Kota Game Zone Review : राजकोट हादसे से सबक, कोटा के गेम जोन में सीएफओ की टीम ने की सुरक्षा मापदंडों की जांच

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो