राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Ranveer Singh Upcoming Film: इस फिल्म में नजर आने वाले हैं रणवीर सिंह, सामने आया एक्टर का जबरदस्त किरदार

09:34 PM Apr 29, 2024 IST | Anjali Soni
Ranveer Singh Upcoming Film(photo-google)

Ranveer Singh Upcoming Film: एक्टर रणवीर सिंह अब 'हनुमैन' को लेकर चर्चा में हैं, बताया जा रहा है कि डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की फिल्म में वह साथ काम करने वाले हैं। जिसके बाद फैंस के लिए एक और गुड न्यूज़ सामने आई है जिसमें वह पता चला है कि एक्टर ने फिल्म साइन कर ली है जिस मूवी में वह काम करने वाले हैं, उसक नाम 'राक्षस' होने वाला है।

फिल्म को रणवीर ने किया साइन

बता दें कि एक्टर काफी समय से इस मूवी को लेकर बातों में थे अब रणवीर ने डायरेक्टर प्रशांत वर्मा के साथ मूवी साइन की है। वह राक्षस मूवी में काम करने वाले हैं, एक्टर को फिल्म की कहानी भी बहुत पसंद आई है। रणवीर ने मूवी को फाइनल कर सबके साथ ये गुड न्यूज़ शेयर की है, अभी फिल्म से जुडी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

इस दिन शुरू होगी शूटिंग

आने वाली फिल्म की ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है अभी तक यह भी पता नहीं चला है कि इस मूवी में रणवीर के अलावा और कौन होने वाला है। फिल्म की शूटिंग साल के लास्ट महीने में होंगी, फिल्म पौराणिक पृष्ठभूमि पर आधारित एक पीरियड पर आदरित है। परन्तु अभी फिल्म की ज्यादा बाते रणवीर सिंह और प्रशांत वर्मा नहीं कन्फर्म नहीं की है।

यह भी पढ़े: Rakhi Sawant Ex Husband Ritesh Singh: एक बार फिर पुराने पति रितेश के साथ दिखीं राखी सावंत, फैंस ने लिए जमकर मजे

आपको खबरों से रखेगा अपडेट

देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। राजस्थान फर्स्ट न्यूज़ पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
BollywoodEntertainmentEntertainment newsPrasanth VarmaRakshasRakshas MoviesRanveer SinghRanveer Singh Prasanth Varma
Next Article