• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

iPhone 14 Plus Vs iPhone 14: फ्लिपकार्ट दे रहा है आईफोन 14 और प्लस मॉडल पर छूट, जानें दोनों के बीच का अंतर

iPhone 14 Plus Vs iPhone 14: फ्लिपकार्ट अपने यूजर्स के लिए बेहतरीन डील लाया है जिसमें iPhone 14 और iPhone 14 Plus फ्लिपकार्ट पर एक ही कीमत पर उपलब्ध हैं। यह डील दोनों डिवाइस पर छूट के साथ आती है।...
featured-img
iPhone 14 Plus Vs iPhone 14(photo-google)

iPhone 14 Plus Vs iPhone 14: फ्लिपकार्ट अपने यूजर्स के लिए बेहतरीन डील लाया है जिसमें iPhone 14 और iPhone 14 Plus फ्लिपकार्ट पर एक ही कीमत पर उपलब्ध हैं। यह डील दोनों डिवाइस पर छूट के साथ आती है। ये Apple के 2022 iPhone हैं। इसमें फीचर्स दोनों आईफोन के लगभग समान ही हैं लेकिन दोनों आईफोन की डिस्प्ले शेप और बैटरी में बेहद अंतर है। चलिए फ्लिपकार्ट पर मिल रहे iPhone 14 पर छूट और नए अपडेट पर नजर डालते हैं।

जानें फ्लिपकार्ट पर आईफोन 14, आईफोन14 Plus पर छूट

बता दें कि 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए iPhone 14 की कीमत 69,900 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर 15 प्रतिशत की छूट के बाद यह फिलहाल 58,999 रुपये में बिक रहा है। iPhone 14 Plus भी 128GB वैरिएंट के लिए 58,999 रुपये की समान कीमत पर उपलब्ध है। असल में इसकी कीमत 79,900 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर इस पर 26 प्रतिशत की छूट मिली है। सिर्फ 128GB वेरिएंट ही नहीं बल्कि iPhone 14 और iPhone 14 Plus के 256GB और 512GB वेरिएंट भी एक जैसे हैं। फ्लिपकार्ट पर दोनों डिवाइस को 68,999 रुपये और 88,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

दोनों फ़ोन के फीचर्स है अलग

iPhone 14 और iPhone 14 Plus एक ही फोन हैं लेकिन इसमें कुछ फीचर्स का अंतर है। जैसे आईफोन प्लस का आकार बड़ा है। iPhone 14 में आपको 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलता है परन्तु iPhone 14 Plus में 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है। दूसरा बड़ा अंतर यह है कि दोनों आईफोन की बैटरी लाइफ अलग है जिसमें आईफोन 14 प्लस की बेहतर प्रदर्शन प्रदान करती हैं।

क्या आपको खरीदना चाहिए?

iPhone 14 Plus को खरीदना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है क्यूंकि इसमें बड़ी स्क्रीन और लंबी बैटरी लाइफ है। iPhone 14 Plus अच्छे कैमरे और लंबी बैटरी लाइफ के लिए बेस्ट है। वहीं, बात करें iPhone 14 पर तो ये आईफोन 14 प्लस से सस्ता है। साथ ही इस पर आपको लगभग 11,000 रुपये की छूट भी मिलती है।  इसे भी खरीदना आपके लिए बेहतर हो सकता है।

यह भी पढ़े: Lenovo Yoga Slim 7x Launch: एलीट प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ लेनोवो योगा स्लिम 7x लैपटॉप, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो