• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IRCTC Bali Package: IRCTC के साथ अगस्त में बाली घूमने का बनाएं प्लान, बस देना होगा इतना किराया

IRCTC Bali Package: घूमने-फिरने का शौक रखने वाले लोगों के लिए IRCTC हमेशा नए-नए टूर पैकेज (IRCTC Bali Package) लेकर आता रहता है। अगर आप भी आने वाले कुछ महीनों में अपने परिवार या फिर दोस्तों के साथ कहीं ट्रिप...
featured-img

IRCTC Bali Package: घूमने-फिरने का शौक रखने वाले लोगों के लिए IRCTC हमेशा नए-नए टूर पैकेज (IRCTC Bali Package) लेकर आता रहता है। अगर आप भी आने वाले कुछ महीनों में अपने परिवार या फिर दोस्तों के साथ कहीं ट्रिप का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। हाल ही में आईआरसीटीसी ने एक और नया टूर पैकेज लॉन्च किया है। जिसमें आपको बाली की खूबसूरती को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा। तो आइए जानते है कि इस टूर पैकेज से जुड़ी सारी डिटेल्स :-

यहां देखें टूर की सारी डिटेल्स

आईआरसीटीसी के 5 रात और 6 दिन वाले इस टूर पैकेज का नाम Blissful Bali (NDO28) रखा गया है। यात्रियों को ट्रैवल मोड में फ्लाइट की सुविधा दी जाएगी। इस टूर की शुरूआत 28 अगस्त 2024 को दिल्ली से होने जा रही है। इस टूर के दौरान यात्रियों को बाली की खूबसूरती को पास से देखने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही इस पूरे पैकेज में यात्रियों के रुकने के लिए होटल की सुविधा से लेकर नाश्ता, लंच और डिनर तक की सारी व्यवस्था आईआरसीटीसी की टीम द्वारा ही की जाएगी। इसके अलावा यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा दी जा रही है।

जानें बाली टूर पैकेज का प्राइस

आईआरसीटीसी द्वारा यात्रियों के लिए बाली स्पेशल टूर पैकेज का किराया अलग-अलग तय किया गया है। अगर आप इस ​टूर पर अकेले यात्रा कर रहे है तो आपको 97,000 रुपए किराया देना होगा। वहीं अगर आप दो लोग इस यात्रा में शामिल होने जा रहे है तो आपको 91,000 रुपए प्रति व्यक्ति और आप 3 लोग इस ट्रिप पर जाना चाहते है तो आपको 91,000 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा। वहीं बच्चों के लिए आपको अलग से किराया देना होगा। जिसमें 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ किराया 82,000 और बिना बेड के 78,000 रुपए किराया देना होगा।

ऐसे करें अपनी बुकिंग

आईआरसीटीसी बाली टूर पैकेज की जानकारी अपने अधिकारिक वेबसाइट एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर दी है। अगर आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग करना चाहते है तो आईआरसीटीसी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी बुकिंग कर सकते है। इसके साथ ही आप चाहे तो आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के द्वारा भी बुकिंग की जा सकती है। इससे अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

यह भी पढ़े: High Court Recruitment 2024: ग्रेजुएट्स कैडिडेंट के लिए हाईकोर्ट में निकली वैकेंसी, जानें वेतन और आवेदन प्रक्रिया

यह भी पढ़े: Heatwave in Rajasthan: राजस्थान में हीटवेव के चलते कलेक्टर, एसडीएम की छुट्टियां रद्द, मुख्यालय छोड़ने पर भी पाबंदी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो