• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IRCTC Himachal Package: जून की गर्मी में परिवार के साथ हिमाचल का ले आनंद, जानें टूर से जुड़ी सारी डिटेल

IRCTC Himachal Package: आईआरसीटसी समय-समय पर अपने यात्रियों के लिए नए (IRCTC Himachal Package) और कम बजट के साथ टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है। अगर आप भी इस चिलचिलाती गर्मी से परेशान है और परिवार के साथ कहीं घूमने...
featured-img

IRCTC Himachal Package: आईआरसीटसी समय-समय पर अपने यात्रियों के लिए नए (IRCTC Himachal Package) और कम बजट के साथ टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है। अगर आप भी इस चिलचिलाती गर्मी से परेशान है और परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे है तो आईआरसीटसी आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है। आईआरसीटीसी के इस नए पैकेज में आप हिमाचल की खूबसूरत वादियों के साथ शिमला, मनाली और चढ़ीगढ़ की सैर कर सकते है। तो आइए जानते है इस टूर पैकेज से जुड़ी सारी डिटेल्स :—

यहां देखे पैकेज से जुड़ी सारी डिटेल

आईआरसीटीसी के टूर पैकेज का नाम SCENIC HIMACHAL EX-MUMBAI (WMR176) है। 7 रातें और 8 दिन वाले इस टूर की शुरूआत 13 जून को मुंबई से होने जा रही है। आईआरसीटीसी के हिमाचल रेल पैकेज में यात्रियों को चंडीगढ़, मनाली और शिमला की खूबसूरत वादियों में घूमने का अवसर मिलेगा। यात्री चाहे तो हर गुरूवार को इस टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते है। इस टूर पैकेज में यात्रियों के लिए एक दिन चड़ीगढ़, 2 रात मनाली और 2 रात शिमला में रूकने की व्यवस्था की गई है।

यात्रियों को सफर में आने-जाने के लिए थर्ड एसी की सुविधा दी जा रही है। वहीं यात्रियों के होटल में रूकने से लेकर खाने पीने की तक की पूरी व्यवस्था आईआरसीटसी द्वारा की जाएगी। इस पूरे टूर पैकेज में यात्रियों को 4 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर दिया जाएगा। जिसमें दूसरे दि चड़ीगढ़ में यात्रियों को लंच की व्यवस्था खुद से करनी होगी, लेकिन डिनर आपको आईआरसीटसी द्वारा दिया जाएगा। वहीं तीसरे, चौथे, पांचवे और छठे दिन लंच छोड़कर आपको ब्रेकफास्ट और डिनर दिया जाएगा। लंच की व्यवस्था यात्रियों को स्वयं करनी होगी। इसके अलावा इस पैकेज में यात्रियों के लिए ट्रेवल इंश्योरेंस भी दिया जा रहा है।

पैकेज प्राइस

आईआरसीटीसी के इस स्पेशल रेल पैकेज के प्राइस की बात करें तो इस पैकेज की शुरूआत 34000 रूपए से हो रही है। जिसमें आप टूर में अकेले सफर करने जा रहे है तो आपको 48100 रूपए किराया देना होगा। अगर आप दो लोग इस यात्रा में शामिल होने जा रहे है तो आपको 35800 रूपए प्रति व्यक्ति और तीन लोगों में आपको 34000 रूपए प्रति व्यक्ति किराए का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही अगर आपके साथ इस सफर में 5 से 11 वर्ष का बच्चा भी सफर रहा है कि तो उसके लिए बिस्तर लेने पर आपको 29300 और बेड ना लेने पर 27300 रूपए किराए का भुगतान करना होगा। अगर आप इस टूर पैकेज के लिए अपनी टिकट बुक कराना चाहते है तो आईआरसीटसी की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर कार्यालय में जाकर ​बुक करवा सकते है।

यहां देखें: SCENIC HIMACHAL EX-MUMBAI (WMR176) से जुड़ी पूरी डिटेल

यह भी पढ़े:  UP Panchayat Recruitment : यूपी ग्राम पंचायत सहायक के 4821 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 15 जून से कर सकेंगे आवेदन

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो