• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IRCTC Jyotirlinga Darshan: IRCTC लेकर आया धार्मिक टूर पैकेज, अब सिर्फ 1,074 रुपये में करें 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, जानिएं पूरी डीटेल

IRCTC Jyotirlinga Darshan: गर्मियों की छुट्टीयों की शुरूआत होते ही अगर आप भी अपने परिवार (IRCTC Jyotirlinga Darshan) के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे है तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी आपके लिए सबसे सस्ता...
featured-img

IRCTC Jyotirlinga Darshan: गर्मियों की छुट्टीयों की शुरूआत होते ही अगर आप भी अपने परिवार (IRCTC Jyotirlinga Darshan) के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे है तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी आपके लिए सबसे सस्ता और एक नया धार्मिक टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज में आईआरसीटीसी अपने यात्रियों को 7 ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा कराने जा रही है। इसमें यात्रियों को महाकालेश्वर महादेव से लेकर सोमनाथ तक के दर्शन करने का अवसर मिलेगा। इस टूर पैकेज की शुरूआत 22 मई 2024 से होने जा रही है। आप भी इस टूर पैकेज का लाभ उठाकर 1,074 रुपये प्रति व्यक्ति के ईएमआई यानी आसान सी किस्त पर महाकाल के दर्शन कर सकते है। आइए विस्तार से जानते है इस टूर पैकेज के बारे में :-

7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का मौका

आईआरसीटीसी द्वारा द्वारकाधीश, महाकालेश्वर महादेव, भेंट द्वारका,ओंकारेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, नागेश्वर, सोमनाथ और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मौका मिलेगा। इस यात्रा की शुरूआत 22 मई को ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से होगी। इसके साथ ही यात्री चाहे तो ऋषिकेश के अलावा मुरादाबाद,कानपुर, उरई, हरिद्वार, लखनऊ बरेली, शाहजहांपुर,वीरांगना लक्ष्मीबाई, ललितपुर और हरदोई इन सभी रेलवे स्टेशनों से भी यात्रा कर सकती है। यह 11 रात और 12 दिन का पूरा रेल पर्यटन पैकेज है। जिसमें कुल बर्थ 767 हैं और इनमें स्‍लीपर, थर्ड ऐसी और सेकेंड एसी शामिल है।

जानें इस टूर पैकेज की हर एक डिटेल

इस पैकेज टूर पैकेज का नाम 7 JYOTIRLINGA YATRA BY BHARAT GAURAV TRAIN EX YNRK है। जिसमें 22 मई से 2 जून तक 11 रात और 12 दिन की यात्रा के साथ ही यात्रियों के नाश्ता, डिनर, होटल और ट्रेवल की सारी सुविधा दी जाएगी। इस पैकेज में कुल 767 सीटें है जिसमें स्लीपर की 648 सीट, सेकंड एसी की 49 सीट और थर्ड ऐसी की 70 सीटे शामिल हैं। इसमें स्लीपर क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राशि 22,150 रुपये प्रति व्यक्ति तय किया गया है। वहीं थर्ड एसी में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए 36,700 रुपये प्रति व्यक्ति और सेकंड एसी के लिए 48,600 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा। यहां पर IRCTC द्वारा यात्रियों के लिए यात्रा को सुविधा बनाने के लिए आसान किस्त की सुविधा भी दी गई है। इस किस्त में केवल 1,074 प्रतिमाह की ईएमआई भुगतान करना होगा।

ऐसे करवां सकते है अपनी बुकिंग

इस पैकेज की बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर की जाएगी। इस यात्रा की बुकिंग करने के लिए यात्री पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ में मौजूद आईआरसीटीसी कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com पर जाकर भी अपनी बुकिंग कर सकते है।

यह भी पढ़ें: IRCTC Shri Ramayana Yatra: श्रीराम भक्तों के लिए IRCTC लाया शानदार पैकेज, अब सिर्फ 18 दिन में घूमे अयोध्या से रामेश्वरम

यह भी पढ़ें: रेल में यात्रा के दौरान कंफर्म टिकट से उठाएं कई लाभ…

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो