• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IRCTC Kashmir Package: IRCTC के साथ कश्मीर की वादियों का लीजिए मजा, जानें किराया और टूर डिटेल्स

IRCTC Kashmir Package: अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में हि​ल स्टेशन या फिर कहीं सुंदर (IRCTC Kashmir Package) वादियों में घूमने का प्लान बना रहे है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। वैसे तो हम सभी जानते...
featured-img

IRCTC Kashmir Package: अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में हि​ल स्टेशन या फिर कहीं सुंदर (IRCTC Kashmir Package) वादियों में घूमने का प्लान बना रहे है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। वैसे तो हम सभी जानते है कि IRCTC अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर नए और कम बजट में टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है। हाल ही में IRCTC ने एक ओर नया टूर पैकेज लॉन्च किया है। जिसका नाम Jewels of Kashmir Ex Chandigarh (NCA01) है। इस टूर पैकेज में यात्रियों को कश्मीर की सुंदर वादियों के साथ श्रीनगर, सोनमर्ग, पहलगाम और गुलमर्ग की यात्रा करने का अवसर मिलेगा। आइए विस्तार से जानते है IRCTC के कश्मीर टूर पैकेज के बारे में :—

जानें कश्मीर टूर पैकेज की सारी डिटेल

आईआरसीटीसी के इस नए टूर पैकेज का नाम Jewels of Kashmir Ex Chandigarh (NCA01) है। जिसमें यात्रियों को श्रीनगर, सोनमर्ग, पहलगाम और गुलमर्ग की यात्रा कराई जाएगी। 5 रात और 6 दिन के इस टूर पैकेज की शुरूआत 21 जून 2024 से होने जा रही है। इसमें यात्रियों के लिए फ्लाइट से कंफर्ट क्लास में व्यवस्था की गई है। साथ ही इस पैकेज में यात्रियों के रहने से लेकर नाश्ता, लंच और लंच तक की व्यव​स्था आईआरसीटीसी द्वारा ही की जाएगी।

जानें कश्मीर टूर पैकेज प्राइस

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग तय किया गया है। अगर आप इस टूर में अकेले सफर करने वाले है तो आपको 41,255 रुपए किराया देना होगा। वहीं अगर आप दो लोग एक साथ यात्रा करने जा रहे है तो आपको 36,100 रुपए प्रति व्यक्ति किराया देना होगा। इसके साथ ही अगर आप 3 लोग एक साथ टूर में शामिल होने जा रहे है तो आपको 34,600 रुपए प्रति व्यक्ति किराया देना होगा। वहीं 5 से 11 साल के बच्चे का बेड के साथ का किराया 25,350 रूपए और बिना बेड के 22,385 रुपए देना होगा। इसके अलावा 2 से 4 साल के बच्चों का किराया 15,970 रुपए निर्धारित किया गया हैं।

यह भी पढ़े:  AFMC Recruitment 2024 : 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सेना में निकली नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी, जानें पात्रता और चयन प्रक्रिया

यह भी पढ़े:  Shani Jayanti 2024: जून महीने में इस दिन मनायी जाएगी शनि जयंती, बहुत ज्यादा महत्व है इस त्योहार का

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो