IRCTC North East Tour Package: जून की गर्मी में IRCTC के साथ बनाएं नॉर्थ ईस्ट घूमने का प्लान, जानें पैकेज प्राइस और पूरी डिटेल
IRCTC North East Tour Package: देशभर में चिलचिलाती और भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान (IRCTC North East Tour Package) कर रखा है। ऐसे में अगर आप इस तेज गर्मी से बचने के लिए किसी ठंडी और खूबसूरत जगह जाने की योजना बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार फैमिली ट्रिप प्लान लेकर आया है।
हाल ही में आईआरसीटीसी ने एक नया टूर पैकेज लांच किया जिसमें यात्रियों को जून की गर्मियों में नॉर्थ ईस्ट की सुंदर जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए इसका एक पोस्ट शेयर किया है। आइए जानते हैं इस ट्रिप से जुड़ी सारी डिटेल्स..
नए टूर पैकेज का नाम Splendors of NorthEast ex Bengaluru
आईआरसीटीसी के 6 रात और 7 दिन वाले इस नए टूर पैकेज का नाम Splendors of North East ex Bengaluru है। इसमें यात्रियों को नॉर्थ ईस्ट में दार्जिलिंग, गंगटोक और कलिम्पोंग के प्रसिद्ध स्थानों की सैर कराई जाएगी। इस पैकेज में यात्रियों को ट्रैवलिंग के लिए फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास में ट्रेवल करने की सुविधा दी जा रही है।
इस टूर पैकेज की शुरूआत 10 जून 2024 को बेंगलुरु से होगी। इस स्पेशल पैकेज में यात्रियों को होटल में रूकने से लेकर नाश्ता, लंच और डिनर तक की पूरी व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा ही की जाएगी। बता दें कि आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस भी शामिल है।
Discover North East's Beauty from #Bengaluru!
Destinations: Kalimpong, #Gangtok, #Darjeeling
Departure Date: June 10th, 2024
Price: Starting from ₹48,260/- per person*Embark on a mesmerizing 6 Nights/7 Days journey through the splendors of Kalimpong, Gangtok, and Darjeeling.… pic.twitter.com/RdWYibAGIn
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 22, 2024
जानें टूर पैकेज प्राइस
इस टूर पैकेज में यात्रियों के लिए अलग-अलग किराए की व्यवस्था की गई है। इस टूर पैकेज के प्राइस की शुरूआत 48,260 प्रति व्यक्ति से हो रही है। अगर आप इस टूर में अकेले सफर करने जा रहे है तो आपको 61,540 रुपए किराया देना होगा। वहीं, आप दो लोग इस टूर में शामिल होना चाहते है तो आपको 49,620 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा।
अगर आप 3 लोग इस टूर पैकेज में ट्रेवल करने जा रहे है तो आपको 48,260 रुपए प्रति व्यक्ति किराया देना होगा। वहीं, इसमें आपको बच्चों के लिए अलग से किराए का भुगतान करना होगा। इसमें 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने आपको 42,010 और बिना बेड के 33,480 रुपए किराए का भुगतान करना होगा।
आज ही कराएं अपनी बुकिंग
अगर आप plendors of North East ex Bengaluru टूर पैकेज का आनंद लेना चाहते हैं तो आप घर बैठे भी अपनी टिकट बुक कर सकते है। इसके लिए आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctctourism.com पर जाकर अपनी टिकट बुक कर सकते है। इसके अलावा आप आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी अपनी बुकिंग कर सकते है।
.