IRCTC Shri Ramayana Yatra: श्रीराम भक्तों के लिए IRCTC लाया शानदार पैकेज, अब सिर्फ 18 दिन में घूमे अयोध्या से रामेश्वरम
IRCTC Shri Ramayana Yatra: अगर आप काफी समय से अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक (IRCTC Shri Ramayana Yatra) यात्रा का प्लान बना रहे है तो यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड यानी IRCTC गर्मियों की छुट्टियों में अपने यात्रियों के लिए नया धार्मिक टूर पैकेज लेकर आया है। 18 दिन और 17 रातों वाले इस टूर पैकेज में यात्रियों को भगवान राम से जुड़े स्थलों और मंदिरों के दर्शन करने का अवसर मिलेगा। IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम Shri Ramayana Yatra (CDBG14) है। आईआरसीटीसी द्वारा श्री रामायण यात्रा के नाम से स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी और इस सफर की शुरूआत 7 जून को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से होगी। तो आइए जानते है इस टूर पैकेज से जुड़ी सारी डिटेल्स:-
रामभक्तों को कराई जाएगी श्री रामायण यात्रा
दरअसल इस टूर पैकेज में भक्तों के लिए आईआरसीटीसी द्वारा श्री रामायण यात्रा के नाम से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। जिसमें भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों की सैर कराई जाएगी। इस यात्रा का सबसे पहला पड़ाव श्रीराम भगवान की जन्मभूमि अयोध्या है। यहां पर श्रीराम मंदिर,श्री हनुमानगढ़ी मंदिर व नंदीग्राम में भरत मंदिर का दर्शन कराया जाएगा। इसके बाद ट्रेन अयोध्या से सीतामढ़ी के रवाना होगी और यहां पर माता सीता का जन्म स्थान और नेपाल के जनकपुर में राम-जानकी मंदिर के दर्शन करने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा यात्रियों को बक्सर में रामरेखा घाट, रामेश्वरनाथ मंदिर, वाराणसी, सीता समाहित स्थल, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट और प्रयाग की यात्रा कराई जाएगी।
यहां होगी यात्रा खत्म
चित्रकूट में धार्मिक स्थलों पर दर्शन के बाद यात्रियों को नासिक के पंचवटी और त्रयंबकेश्वर मंदिर के दर्शन कराया जाएगा। नासिक के बाद यात्रियों को किष्किंधा नगरी हंपी में श्री हनुमान जन्म स्थल समेत कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों व मंदिरों के दर्शन करने का मौका मिलेगा। बता दें कि इस यात्रा का अंतिम पड़ाव रामेश्वरम होगा। यहां पर भक्तें को धनुषकोडी और प्राचीन शिव मंदिर के दर्शन करने का अवसर मिलेगा।
जानें इस टूर पैकेज का प्राइस
आईआरसीटीसी के स्पेशल टूर पैकेज में यात्री करीबन 7600 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। इस पैकेज में यात्रियों के लिए 150 सीटे रखी गई है। जिसमें यात्रियों के लिए 96 हजार रुपये से लेकर 1.66 लाख रुपये तक का किराया निर्धारित किया गया है। AC फर्स्ट में सिंगल व्यक्ति को 1,61,670 रूपए किराया देना होगा। वहीं दो लोगों में 1,45,745 रूपए प्रति व्यक्ति और तीन लोगों में 1,43,470 रूपए प्रति व्यक्ति किराया निर्धारित किया गया है। इसके अलावा AC सेकेंड के लिए 1,34,710 रुपये और AC थर्ड के लिए 96,575 रुपये तय किया गया है। इससे अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर सकते है।
यह भी पढ़ें: रेल में यात्रा के दौरान कंफर्म टिकट से उठाएं कई लाभ…
.