• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Railways Ticket Cancellation Charges: भारतीय रेलवे में टिकट कैंसिलेशन के नियमों में बदलाव, जानें अब टिकट पर कितना लगेगा चार्ज

featured-img

Railways Ticket Cancellation Charges: इंडियन रेलवे सभी यातायात साधनों में सबसे ज्यादा सुविधाजनक (Railways Ticket Cancellation Charges)  और सरल माना जाता है। हर दिन लाखों लोग भारतीय रेलवे में सफर करते है और लंबी दूरी के लिए इसी में ही सफर करना पसंद करते है। ​जिसके लिए उन्हें कुछ महीने पहले ही टिकट बुक करानी होती है। इस दौरान कई बार ऐसा भी होता है कि कुछ लोगों की टिकट कंफर्म नहीं हो पाती और वह वेटिंग में ही रह जाती है या फिर टिकट आरएसी में हो जाती है।

इस पर लोग कई बार अपनी टिकट कैंसिल कर देते है और इन टिकटों के कैंसिलेशन से रेलवे को करोड़ों का लाभ होता है। क्योंकि टिकटों पर कैंसिलेशन चार्ज के नाम पर रेलवे द्वारा मोटी राशि वसूल कर ली जाती थी। लेकिन हाल ही में रेलवे का लाभ उठाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। दरअसल भारतीय रेलवे ने टिकट कैंसिलेशन के नियमों में कुछ बदलाव किए है। जिसमें टिकट कैंसल करवाने पर लगने वाले सुविधा शुल्क में बदलाव किए गए है। आइए जानते है क्या है

अब कैंसिलेशन के नाम पर लगेगा इतना चार्ज

Railways Ticket Cancellation Charges

लोगों द्वारा टिकट कैंसिल कराने पर काटे जाने वाली राशि को रेलवे ने सुविधा शुल्क का नाम दिया है। लेकिन अब भारतीय रेलवे द्वारा वेटिंग टिकट और आरएसी टिकट के कैंसिलेशन में लगने वाले अलग से राशि को खत्म कर दिया गया है। अब अगर आप अपनी टिकट कैंसिल कराते है तो आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज देना नहीं होगा। इसके लिए रेलवे द्वारा एक फिक्स अमाउंट यानी 60 रूपए तय कर दिया गया है। जिसमें आप स्लीपर क्लास की टिकट कैंसिल करवाना चाहते है तो इसके लिए 120 रुपये,थर्ड एसी की टिकट कैंसिल करवाना चाहते है तो 180 रुपये और फर्स्ट एसी की​ टिकट कैंसिल कराने पर 240 रुपये कैंसिलेशन चार्ज लगेगा।

इस वजह से नियम में किया गया बदलाव

भारतीय रेलवे के इस नियम में बदलाव के पीछे झारखंड के सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार खंडेलवाल का हाथ है। उन्होंने वेटिंग टिकटों को कैंसिल करवाने के नाम पर मोटी रकम वसूलने को लेकर अपनी एक शिकायत दर्ज की थी। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि रेलवे द्वारा वेटिंग और आरएसी टिकट कैंसिलेशन के चार्ज तौर एक्सट्रा चार्ज लिया जा रहा है। इसी मामले पर गौर करते हुए रेलवे ने अपने चार्जेस में बदलाव किए है।

यह भी पढ़े: IRCTC Thailand Package: IRCTC के साथ अब अपने बजट में घूमे पूरा थाईलैंड, जानें नए टूर पैकेज की पूरी डिटेल्स

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो