• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Sukanya Samriddhi Yojana: सरकार की इस योजना में 21 की उम्र होते ही बेटी को मिलेंगे इतने लाख रूपए, जानें क्या है सुकन्या योजना

Sukanya Samriddhi Yojana: सरकार द्वारा देश की बेटियों को आगे बढ़ाने और उनके भविष्य (Sukanya Samriddhi Yojana) को संवारने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। कुछ साल पहले सरकार द्वारा 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का अभियान...
featured-img

Sukanya Samriddhi Yojana: सरकार द्वारा देश की बेटियों को आगे बढ़ाने और उनके भविष्य (Sukanya Samriddhi Yojana) को संवारने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। कुछ साल पहले सरकार द्वारा 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का अभियान चलाया गया था। जिसका असर पूरे देशभर में देखा गया। आज के समय में बेटियां हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है। लेकिन इसके बाद भी माता-पिता बेटियों की पढ़ाई-लिखाई से लेकर अच्छी पर​वरिश और शादी की चिंता में अक्सर डूबे नजर आते है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने बेटियों के लिए एक ओर योजना चलाई है। इस सरकारी योजना में लगातार 15 साल तक निवेश करने पर बेटी की उम्र 21 साल पूरे होने पर उसे 71 लाख से ज्यादा की राशि प्राप्त हो सकती है।

जानें क्या है सुकन्या समृद्धि योजना

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना की शुरूआत 2 दिसंबर 2014 को की गई थी। ​इस योजना के अंतर्गत अभिभावक अपनी बेटी के लिए किसी भी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट खुलवा सकता है। इस योजना में व्यक्ति प्रतिवर्ष न्यूनतम 250 रूपए से लेकर अधिकतम 1.50 लाख रूपए तक का निवेश कर सकता है। लेकिन इस योजना में व्यक्ति को लगातार 15 सालों तक निवेश करना होगा। इसके 6 साल और इंतजार करना पड़ेगा। जब बेटी 21 साल की हो जाएगी तब बेटी को जमा की गई पूरी राशि प्राप्त होगी। इस योजना की सबसे बड़ी खासियत है कि कोई भी 15 साल पूरे होने तक जमा किए गए पैसों को नहीं निकाल सकता।

Sukanya Samriddhi Yojana

जानें इस योजना से जुड़े नियम

सुकन्या समृद्धि योजना नियमों की बात करें तो इस योजना के अंतर्गत वहीं पिता अपनी बेटी का अकाउंट खुलवा सकता है जिसकी बेटी की आयु 10 साल से कम हो। इस योजना में भी पब्लिक प्रॉविडेंट फंड की ही तरह हर साल अधिकतम राशि 1.50 लाख रूपए जमा किए जा सकते है। वहीं इस योजना की दूसरी बड़ी खासियत यह है कि यह सभी सरकारी योजनाओं में सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली योजना है। जिसमें अकाउंट होल्डर को हर साल 8.2 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता है।

ऐसे पाएं इस योजना का लाभ

अगर आप भी इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहते है तो कुछ बातों विशेष रूप से ध्यान रखना होगा। इस योजना में आपको हर साल राशि जमा करनी होगी। इसके साथ ही सबसे ज्यादा ब्याज तभी प्राप्त हो सकता है जब आप अपनी राशि हर वित्त वर्ष में 5 अप्रैल से पहले खाते में जमा कर देंगे।

यह भी पढ़ें: Relationship Tips: अगर रिश्ते में पार्टनर से मांगनी पड़ रही ये चीजें, तो हो जाएं सावधान

यह भी पढ़ें: 24 मई तक बुध ग्रह इन राशियों कर देंगे मालामाल...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो