Tonk में JCB ने JCB के लिए चलाया Rescue Operation, लोग देख कर रह गए दंग! | Tonk Story
टोंक के मालपुरा (Malpura) उपखंड के रायपुरा (Raipura) गांव में सहोदरा नदी (Sahodra River) के तेज बहाव में एक युवक ने जेसीबी (JCB) निकालने की कोशिश की, लेकिन खुद पानी में फंस गया। हालात गंभीर होते देख तुरंत दूसरी जेसीबी...
10:42 AM Aug 29, 2024 IST
टोंक के मालपुरा (Malpura) उपखंड के रायपुरा (Raipura) गांव में सहोदरा नदी (Sahodra River) के तेज बहाव में एक युवक ने जेसीबी (JCB) निकालने की कोशिश की, लेकिन खुद पानी में फंस गया। हालात गंभीर होते देख तुरंत दूसरी जेसीबी बुलाई गई और एक अनोखा रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) शुरू किया गया। इस घटना को देखने वालों की भीड़ लग गई और कई लोगों ने इसे अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।
.