Brain Tumor बीमारी से ग्रसित, फिर भी KBC में जीते 50 लाख रुपये ..!!
मेहनत अगर ढाल बन जाए तो फिर क्या ही मुश्किल है. और अपनी मेहनत को सफल कर दिखाया है राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के करीब 200 घरों के छोटे से एंडा गांव की रहने वाली नरेशी मीणा ने ,...
03:44 PM Aug 25, 2024 IST
मेहनत अगर ढाल बन जाए तो फिर क्या ही मुश्किल है. और अपनी मेहनत को सफल कर दिखाया है राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के करीब 200 घरों के छोटे से एंडा गांव की रहने वाली नरेशी मीणा ने , जो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर पहुंची और कई सवालों के पड़ाव को पार करते हुए 50 लाख रुपए जीतकर जिले का नाम रोशन किया
.