क्या Barmer के इन टोटकों से प्रसन्न होंगे इंद्र देवता?
कारेली नाडी पर इंद्रदेव (Indradev) को प्रसन्न करने के लिए सात तरह अनाज को पका कर बाकले बनाकर चारों दिशाओं में इन्द्रदेव को चढ़ाएं हैं। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से इंद्रदेव प्रसन्न हो जाते हैं और इलाके में...
05:51 PM Aug 25, 2024 IST
कारेली नाडी पर इंद्रदेव (Indradev) को प्रसन्न करने के लिए सात तरह अनाज को पका कर बाकले बनाकर चारों दिशाओं में इन्द्रदेव को चढ़ाएं हैं। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से इंद्रदेव प्रसन्न हो जाते हैं और इलाके में अच्छी बारिश होती है। वहीं उनका यह भी कहना हैं कि श्मशान (crematorium) में अतृप्त आत्माओं (Insatiable Souls) जो बारिश को बांध देती हैं उनको भी खुश किया जाता हैं।
.