• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट, ये है आज 10 ग्राम गोल्ड की रेट...

Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी की अस्थिर कीमत से बाजार में काफी हलचल देखने को मिल रही है। कुछ ही समय पहले सोने-चांदी में काफी तेज़ी देखने को मिली थी। लेकिन पिछले दो-तीन दिन में सोने-चांदी (Gold Silver Rate Today)...
featured-img

Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी की अस्थिर कीमत से बाजार में काफी हलचल देखने को मिल रही है। कुछ ही समय पहले सोने-चांदी में काफी तेज़ी देखने को मिली थी। लेकिन पिछले दो-तीन दिन में सोने-चांदी (Gold Silver Rate Today) के दामों में काफी गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को बाजार बंद होने तक MCX पर गोल्ड 71,340 पर ट्रेडिंग कर रहा था। जो गुरुवार की रेट के मुकाबले 2 प्रत‍िशत नीचे था। वहीं चांदी में भी बड़ी गिरावट होने से सराफा बाजार में अस्थिरता बनी हुई है। कुछ दिन पहले दोनों ही कीमती धातु चढ़कर लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गई थी।

2 हज़ार तक कम हुए भाव:

बता दें सोने के दामों में पिछले दो दिन से बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। अब सोमवार को जब मार्केट ओपन होगा तो सोने के दामों में एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। फिलहाल MCX पर 10 ग्राम 24K सोने का भाव 71,300 रुपए हैं, जबकि सराफा बाजार में हाज़िर भाव 500-700 रुपए ऊपर बना हुआ है। इससे पहले बाजार में सोना 73,500 तक बिक चुका है। ऐसे में सोने के दामों में कमी से ग्राहकों को फायदा होता दिखाई दे रहा है।

चांदी के दामों में भी बड़ी गिरावट:

पिछले एक महीने से चांदी के दामों में भी काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। एक समय एक किलोग्राम चांदी का भाव रिकॉर्ड 97,000 तक पहुंच गया था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से चांदी के दामों में लगातार कमी के चलते अब यह आंकड़ा 88 हज़ार तक आ गया है। बता दें MCX एक्सचेंज पर शुक्रवार को 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 201 रुपए की गिरावट के साथ 88,888 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है।

इस वजह कम हुई कीमत:

बता दें अचानक ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। इसके साथ ही सराफा बाजार में इन धातुओं के दामों में और भी गिरावट के आसार नज़र आ रहे हैं। इसके पीछे जानकारों का मानना है कि चीन का सेंट्रल बैंक प‍िछले 18 महीने से लगातार सोने की खरीदारी कर रहा था। लेक‍िन मई में उसकी तरफ से सोने की खरीद को बंद कर द‍िया गया। इससे सोने की कीमत पर बड़ा असर देखने को मिला है।

देश के प्रमुख शहरों में 24K सोने के भाव...

दिल्ली- 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर- 71,800 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर- 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम

ये भी पढ़ें: लगातार गिर रहा है सोने का भाव, जानिए आज कितना सस्ता हुआ सोना 

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो