• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मकर संक्रांति पर मंगलमय हुआ शेयर बाजार, आज सेंसेक्स-निफ़्टी में बड़ा उछाल

Stock Market Update: आज देशभर में मकर संक्रांति का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। मकर संक्रांति के दिन यानी आज शेयर बाजार (Stock Market Update) में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कारोबार सप्ताह के पहले...
featured-img

Stock Market Update: आज देशभर में मकर संक्रांति का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। मकर संक्रांति के दिन यानी आज शेयर बाजार (Stock Market Update) में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कारोबार सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार धड़ाम हो गया था। लेकिन एक ही बाद यानी मंगलवार को मार्केट में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। बीएसई सेंसेक्स में मंगलवार को 450 अंक और निफ्टी में 133 अंक तक का उछाल देखने को मिला।

मकर संक्रांति पर मंगलमय हुआ शेयर बाजार:

मकर संक्रांति का दिन हिन्दू धर्म में काफी ख़ास माना जाता है। इसके साथ ही ये दिन आज शेयर बाजार में निवेशकों के लिए भी मंगलमय हो गया है। सोमवार को बड़ा नुकसान झेलने वाले निवेशकों को आज काई फायदा मिलता दिखाई दे रहा है। मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स ओपन होने के साथ ही बड़े उछाल के साथ दिखाई देने लग गया। सेंसेक्स सोमवार को 76,330 के अंक पर बंद हुआ था, जो मंगलवार को मार्केट ओपन होने के साथ ही 76,779 के स्तर तक पहुंच गया।

निफ्टी में भी कुछ ऐसा ही नजारा:

बता दें सेंसेक्स के साथ निफ़्टी में भी जबरदस्त तेज़ी देखने को मिली है। एक दिन पहले बड़ी गिरावट के साथ निफ़्टी 23,085.95 के लेवल पर बंद हुआ था, जो मंगलवार को ओपन होने के कुछ ही देर में चढ़कर 23,165.90 पर पहुंच गया। शेयर बाजार में zomato, NTPC, IndusInd Bank और Adani Ports के शेयर में बड़ी तेज़ी दिखाई दी।

एक दिन पहले बड़ी गिरावट:

शेयर बाजार में सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। इससे शेयर बाजार के निवेशकों को काफी नुकसान उठाना भी पड़ा। लेकिन मंगलवार को एक बार फिर बाजार में रफ़्तार देखने को मिली। अगर बात करें सोमवार के आंकड़े की तो बीएसई सेंसेक्स 77,378 के लेवल से टूटकर 76,330 पर बंद हुआ था। जबकि निफ़्टी 23,431 के लेवल से फिसलते हुए 23,085 के स्तर पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Journalist Murder: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो