शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी, हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट
Stock Market Updates: भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से गिरावट का दौर जारी है। कुछ ही दिनों पहले शेयर बाजार (Stock Market Updates) में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। इसके बाद अभी बाजार पूरी तरह संभाला भी नहीं था कि 2 दिसंबर यानी आज एक बार फिर शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। कारोबार हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गई।
दोनों प्रमुख सूचकांकों में भारी गिरावट:
बता दें पिछले हफ्ते शेयर बाजार में कुछ तेज़ी देखने को मिली थी। लेकिन अब सोमवार को मार्केट ओपन होने के साथ कुछ अच्छे संकेत नहीं मिल रहे हैं। सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिली हैं। मार्केट के ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स में 300 अंक की गिरावट देखी जा रही है। जबकि उसके साथ निफ्टी में भी 100 अंक की गिरावट दर्ज की गई है।
शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी:
बता दें सोमवार को कारोबार हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 300 अंक की कमी के साथ 79,743 पर खुला। जबकि निफ्टी 80 अंक की गिरावट के साथ 24,140 पर कारोबार कर रहा था। बता दें सोमवार को सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर लाल निशान में ट्रेड करते दिखे। जिसमें इंफोसिस, एनटीपीसी और एलएंडटी शेयर पर गिरावट का ज्यादा असर दिख रहा था।
ये भी पढ़ें: Bank Holiday List: इस महीने 17 दिन बैंक की छुट्टी!, देखें दिसंबर में बैंकों की छुट्टियां की पूरी लिस्ट...
.