• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

हिस्ट्रीशीटर का वीडियो, पत्नी की शिकायत और जयपुर पुलिस के तीन जवान सस्पेंड, जानें क्या है मामला

Jaipur Three Policeman Suspend: जयपुर। में हिस्ट्रीशीटर का वीडियो बनाना जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम के 8 जवानों के लिए मुसीबत बन गया।हिस्ट्रीशीटर की पत्नी ने वीडियो को मानवाधिकार हनन का मामला बताते हुए DGP से शिकायत की। जिसके बाद...
featured-img

Jaipur Three Policeman Suspend: जयपुर। में हिस्ट्रीशीटर का वीडियो बनाना जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम के 8 जवानों के लिए मुसीबत बन गया।हिस्ट्रीशीटर की पत्नी ने वीडियो को मानवाधिकार हनन का मामला बताते हुए DGP से शिकायत की। जिसके बाद एक ASI सहित तीन जवान सस्पेंड कर दिए गए। जबकि 5 जवानों को लाइन हाजिर किया गया है। क्या है पूरा मामला, वीडियो में क्या था ? यह भी आपको बताते हैं

पुलिस ने आरोपी का वीडियो बनाया

जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने 13 जून को राजू ठेहट गैंग से जुड़े हिस्ट्रीशीटर उजागर सिंह को गिरफ्तार किया था। हिस्ट्रीशीटर पर जयपुर पुलिस की ओर से 5 हजार का इनाम भी था। पुलिस ने इनसे कुछ हथियार भी बरामद किए थे। इसके बाद आरोपी का वीडियो बनाया गया, जिसमें उससे पुलिस हमारी बाप है, अब गलती नहीं होगी, कथित तौर पर ऐसा कहलवाया गया।

पत्नी की शिकायत पर पुलिस टीम पर कार्रवाई

हिस्ट्रीशीटर का यह वीडियो उसकी पत्नी के पास भी पहुंच गया। जिसके बाद हिस्ट्रीशीटर की पत्नी ने एक संस्था की मदद से DGP से लेकर CM तक मामले में शिकायत की और बंदी के मानवाधिकार हनन का आरोप लगाया। जिसके बाद इस मामले में ASI सहित तीन जवान सस्पेंड कर दिए गए, जबकि 5 जवानों को लाइन हाजिर किया गया है। यह कार्रवाई कुछ दिनों पहले हुई थी, इसका खुलासा अब हुआ है।

आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमे

आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट, मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी झोटवाड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। इसके साथ ही उजागर का ठेहट गैंग से भी कनेक्शन बताया जा रहा है।(Jaipur Three Policeman Suspend)

यह भी पढ़ें : शराब- जुए में कर्ज चढ़ा तो रेलवे में नौकरी लगवाने का देने लगा झांसा, 90 लाख की ठगी, 3

यह भी पढ़ें : Tonk News: मुर्दों को भी हो रही परेशानी, टीनशेड लगाकर करना पड़ रहा अंतिम संस्कार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो