शराब- जुए में कर्ज चढ़ा तो रेलवे में नौकरी लगवाने का देने लगा झांसा, 90 लाख की ठगी, 3 गिरफ्तार
Bharatpur Crime News: भरतपुर। जिले में रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 25 लोगों से 90 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में भरतपुर पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों से रेलवे अधिकारियों के नाम की सील और कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। गिरोह का मास्टर माइंड कपिल जिंदल बताया जा रहा है, जो ई मित्र संचालक सहित बाकी आरोपियों के साथ वारदात करता था।
रेलवे में नौकरी का झांसा, फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर भेजा
भरतपुर SP मृदुल कच्छावा के मुताबिक आरोपी जुआ और शराब का आदी है। इस वजह से उस पर काफी कर्ज हो गया तो आरोपी ठगी करने लगा। आरोपी लोगों को रेलवे के ग्रुप D में नौकरी लगवाने का झांसा देता था। इसके बाद चीफ पर्सनल ऑफिसर नार्थ रेलवे न्यू देहली की सील लगाकर फर्जी साइन कर उन्हें जॉइनिंग लेटर तक भेज देता था, इस तरह से आरोपी अब तक करीब 25 लोगों से 90 लाख की ठगी कर चुके हैं।
25 लोगों से करीब 90 लाख की ठगी
कुछ समय पहले नदबई थाना पुलिस को इस बारे में शिकायत मिली थी। पीड़ितों ने अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर बताया कि कपिल जिंदल ने रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे ठगी की है। कपिल जिंदल और उसके साथियों ने फर्जी जॉइनिंग लेटर तैयार कर हमें पोस्ट किया।
पुलिस ने तीनों आरोपी किए गिरफ्तार
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कपिल जिंदल को भरतपुर कोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कपिल ने ई मित्र कियोस्क चलाने वाले अपने दोस्त श्याम सिंह और जयपाल के साथ मिलकर ठगी की है। इनमें जयपाल फर्जी ऑफिसर से मिलकर लोगों से नौकरी लगवाने की बात करता। पैसा मिलते ही तीनों बांट लेते।
3 साल से कर रहे थे ठगी की वारदात
पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी पिछले करीब 3 साल से ठगी की वारदात कर रहे थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनसे फर्जी सील सहित हिसाब-किताब के दस्तावेज मिले हैं।(Bharatpur Crime News)
यह भी पढ़ें : डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले में हड़ताल पर 'धरती के भगवान', जैसलमेर में BSF डॉक्टर्स ने संभाली कमान, भीलवाड़ा में मरीज परेशान
यह भी पढ़ें : उदयपुर में चाकूबाज के घर पर चला बुलडोजर, वन भूमि पर बना था अवैध मकान !
.