• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा होमगार्ड जवान, बोला- मैंने तो प्लाट के लिए लिया था एडवांस

Alwar Acb Action: अलवर। प्रदेश में ACB की लगातार कार्रवाई के बाद भी बेईमान सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब ACB टीम ने अलवर जिले में ट्रैप की कार्रवाई की है। यहां एक होमगार्ड जवान को 30 हजार...
featured-img

Alwar Acb Action: अलवर। प्रदेश में ACB की लगातार कार्रवाई के बाद भी बेईमान सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब ACB टीम ने अलवर जिले में ट्रैप की कार्रवाई की है। यहां एक होमगार्ड जवान को 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। आरोप है कि आरोपी सहजुद्दीन होमगार्ड में नौकरी लगवाने के नाम पर रिश्वत ले रहा था।

होमगार्ड में नौकरी लगवाने के लिए मांगी 3 लाख की रिश्वत

ACB के उप अधीक्षक महेन्द्र मीणा का कहना है कि अलवर महल चौक स्थित कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय में काम करने वाला होमगार्ड जवान सहजुददीन परिवादी से होमगार्ड में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था। ACB को जब इस बारे में शिकायत मिली, तो सत्यापन कराया गया। सत्यापन में शिकायत सही मिली। इसके बाद ट्रैप की कार्रवाई की गई।(Alwar Acb Action)

किस्तों में लेने वाला था आरोपी रिश्वत की राशि

होमगार्ड जवान को रिश्वत की रकम किस्तों में दी जाने वाली थी। गुरुवार को परिवादी 30 हजार रुपए की प्रथम किस्त लेकर सहजुद्दीन के पास पहुंचा। उसने अलवर कोर्ट कैम्पस के बाहर सड़क पर खड़े होमगार्ड जवान सहजुद्दीन को रिश्वत की राशि सौंप दी। सहजुद्दीन सड़क पर ही नोट गिनने लगा। तभी ACB टीम ने आरोपी को रंगे हाथ दबोच लिया।

ACB ने रंगे हाथ पकड़ा तो बोला- यह तो प्लॉट का एडवांस है

होमगार्ड जवान जब रिश्वत की रकम के साथ पकड़ा गया तो वो घबराया नहीं। बल्कि ACB को गुमराह करने की कोशिश करने लगा। आरोपी होमगार्ड जवान सहजुद्दीन ने कहा कि ACB ने जिस रकम को पकड़ा है, यह तो उसे प्लॉट के एडवांस के तौर पर ली है। आरोपी ने कहा कि उसके पास कॉल रिकॉर्डिंग भी है, जिसमें प्लॉट पर ही बात हुई है।

यह भी पढ़ें : 'मुंबई क्राइम ब्रांच से बोल रहे हैं...आप अरेस्ट किए जाएंगे' एक वॉट्सएप कॉल और खाते से 25 लाख गायब, आप भी रहें सावधान !

यह भी पढ़ें : Bhilwara News: कमरे में खून से सना मिला युवक का शव, परिजनों को हत्या का शक, पुलिस जांच में लगी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो