झूठा था रिश्वतकांड...सहजुद्दीन ने लिया था एडवांस ? राजस्थान में ACB से धोखाधड़ी !
Alwar ACB Action Update: अलवर। राजस्थान में ACB के साथ धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला आया है। संभवत: प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है जब ACB को अपनी ही ट्रैप कार्रवाई निरस्त करनी पड़ी। ACB ने अलवर में गुरुवार को होमगार्ड जवान को रिश्वत लेने के आरोप में ट्रैप किया था। मगर जब विस्तृत जांच की गई तो रिश्वतखोरी का यह आरोप झूठा निकला।
महबूब अली ने की थी ACB को झूठी शिकायत
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि 22 अगस्त को परिवादी महबूब अली ने ACB अलवर प्रथम कार्यालय में लिखित प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें सहजुददीन पर रिश्वत मांगने और उनके खिलाफ ट्रैप कार्रवाई करने की मांग की गई। परिवादी की शिकायत पर ACB ने शिकायत का सत्यापन कराया और नियमानुसार कार्रवाई कर 29 अगस्त को होमगार्ड सहजुददीन को ट्रैप किया।
ACB ने डिजिटल वॉयस रिकॉर्डिंग से पकड़ी गड़बड़
टैप कार्रवाई के बाद रिश्वत राशि के लेन-देन के डिजिटल वॉयस रिकॉर्डिंग को सुना गया, तो विरोधाभाषी और संदिग्ध तथ्य पाए गए। इसके बाद ACB टीम ने पूरे मामले की विस्तृत जांच की। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि महबूब अली, मकसूर और कपिल ने मिलकर सहजुददीन खान को फंसाने के लिए यह साजिश रची थी।(Alwar ACB Action Update)
शिकायत के सत्यापन के दौरान की धोखाधड़ी
ACB के मुताबिक आरोपियों ने कपिल को सहजुददीन के रूप में प्रस्तुत कर ACB में फर्जी रिश्वत मांग का सत्यापन करवाया। महबूब अली, मकसूर और कपिल ने षड़यंत्र रचकर होमगार्ड में भर्ती करवाने के नाम पर रिश्वत मांगने का रिकॉर्ड वार्तालाप कराया। उन्होंने 450 वर्गगज के तीन प्लाट के बदले 30 हजार रुपए की राशि सहजुददीन को देने की योजना बनाई।(Alwar ACB Action Update)
ACB ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस
ACB के मुताबिक इस मामले में तीन लोगों ने तथ्यों को छुपाते हुए षड़यंत्र रचकर ट्रैप की कार्रवाई करवाई। इसका खुलासा होने पर ACB उप अधीक्षक पुलिस महेन्द्र कुमार ने इस मामले में पुलिस थाना शिवाजी पार्क में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 और सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2018 के तहत धोखाधड़ी और कूटकरण का मामला दर्ज कराया है। शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
यह भी पढ़ें : बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में गंदगी देख भड़के सांसद ! बोले- सफाईकर्मी क्या CMHO-PMO के घर लगे हैं ?
यह भी पढ़ें : बारां में ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश ! रेल ट्रेक पर रखे बाइक स्क्रैप से टकराई मालगाड़ी, हादसा टला
.