• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बारां में ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश ! रेल ट्रेक पर रखे बाइक स्क्रैप से टकराई मालगाड़ी, हादसा टला

Baran Crime News: कोटा/बारां। देश में कई जगह ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश के बाद अब बारां के छबड़ा में भी ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश की गई। यहां छबड़ा स्टेशन के चाचौंडा गांव के पास रेल ट्रेक...
featured-img

Baran Crime News: कोटा/बारां। देश में कई जगह ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश के बाद अब बारां के छबड़ा में भी ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश की गई। यहां छबड़ा स्टेशन के चाचौंडा गांव के पास रेल ट्रेक पर बाइक का स्क्रैप रख दिया गया। जिससे मालगाड़ी टकरा गई, हालांकि चालक की सूझबूझ से हादसा टल गया।

बारां में ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश !

यह घटना कोटा रेल मंडल में बारां जिले के छबड़ा स्टेशन इलाके के चाचौंडा गांव के पास हुई। जहां रात को किसी ने बाइक का कबाड़ फ्रेम पटरी पर रख दिया। तभी इस ट्रेक से मालगाड़ी गुजर रही थी। हालांकि चालक को दूर से ही ट्रैक पर कुछ रखा नजर आया। जिसके बाद चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। इसके बावजूद ट्रेन बाइक फ्रेम से टकरा गई। मगर रफ्तार कम होने से ट्रेन बेपटरी होने से बच गई।

गुना से आ रही मालगाड़ी बेपटरी होते- होते बची

यह मालगाड़ी गुना की तरफ से कोटा की ओर आ रही थी। मालगाडी के चालक ने इस घटना की सूचना कोटा कंट्रोल रुम और छबड़ा स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद फ्रेम को पटरी से हटाकर मालगाड़ी को आगे की ओर रवाना किया। कुछ ही देर बाद बारां और छबड़ा से RPF मौके पर पहुंच गई। अब छबड़ा RPF मामले की जांच कर रही है। कोटा के अधिकारियों ने भी मौका मुआयना किया।(Baran Crime News)

अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा

RPF के कमांडेंट ए नवीन कुमार ने बताया कि यह घटना 28 अगस्त की देर रात 9:27 बजे की है। इस घटना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रेलवे अधिनियम 1989 की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। GRP, रेलवे अधिकारियों, स्थानीय पुलिस ने मौका स्थल का निरीक्षण किया है। ट्रैक पर कबाड़ रखने वाले की तलाश की जा रही है।(Baran Crime News)

बाइक के चेचिस नंबर से लगेगा मालिक का पता

इस मामले में मोटरसाइकिल के स्क्रैप पर लिखे हुए चेचिस नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश चल रही है कि यह बाइक फ्रेम कबाड़ी से लाकर यहां रखा गया? या पुरानी दुर्घटना में पड़े बाइक स्क्रैप को उठाकर ट्रेक पर रखा गया।

यह भी पढ़ें : वंदे भारत एक्सप्रेस का बूंदी में भी होगा ठहराव ! लोगों ने सांसद ओम बिरला का जताया आभार

यह भी पढ़ें : Bharatpur News: लापरवाही की पराकाष्ठा! अपनी मौत का प्रमाण पत्र लेकर नगर निगम पहुंची महिला, जानें

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो