Bundi: गैर खातेदारी जमीन को खातेदारी में करना था दर्ज...पटवारी ने मांगी 4 हजार रुपए रिश्वत..ACB ने किया ट्रैप
ACB Trap Bundi: बूंदी। राजस्थान के बूंदी जिले में हल्का पटवारी को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। इस कार्रवाई को बूंदी ACB टीम ने अंजाम दिया। आरोप है कि हल्का पटवारी ने गैर खातेदारी जमीन को खातेदारी में दर्ज करने के लिए रिश्वत मांगी थी। परिवादी ने ACB को शिकायत दी, इसके बाद आरोपी हल्का पटवारी को ट्रैप (ACB Trap Bundi) कर लिया गया।
खातेदारी में जमीन दर्ज करने के लिए मांगी रिश्वत
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के मुताबिक इस मामले में बूंदी ACB को शिकायत मिली थी। जिसमें परिवादी ने बताया कि वो गैर खातेदारी जमीन को खातेदारी में दर्ज करना चाहता है। मगर इसके लिए पटवारी हेमन्त पालीवाल 5 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। आरोपी पटवारी के पास पटवार हल्का गोठड़ा के साथ रायथल का अतिरिक्त प्रभार भी है। परिवादी की शिकायत का ACB की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत के नेतृत्व में सत्यापन किया गया।
रायथल तहसील से 4 हजार रुपए लेते पकड़ा पटवारी
ACB की जांच में परिवादी की शिकायत सही पाई गई। इसके बाद बूंदी ACB उपाधीक्षक ज्ञानचंद मीना अपनी टीम के साथ रायथल तहसील पहुंचे। जहां ACB की टीम ने आरोपी हेमन्त पालीवाल को 4 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक हजार रुपए आरोपी पटवारी शिकायत के सत्यापन के दौरान ही ले चुका था। पटवारी को ट्रैप करने के बाद ACB की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के 8 दिन में दबोच लिया आरोपी
ACB के मुताबिक यह पूरा मामला बूंदी की रायथल तहसील के गोठडा के जगन्नाथपुरा गांव का है। जहां गैर खातेदारी जमीन को खातेदारी में दर्ज करने के लिए हल्का पटवारी की ओर से रिश्वत की मांग की गई। 23 सितंबर को बूंदी ACB चौकी को मामले में शिकायत मिल। अगले ही शिकायत का प्रथम सत्यापन कराया गया। 26 सितंबर को दूसरा सत्यापन हुआ और शिकायत मिलने के 8 दिन में आरोपी पटवारी ट्रैप कर लिया गया।
यह भी पढ़ें:Deeg: कामां में सड़क किनारे महिला का प्रसव ! बच्चों को रोता देखकर आए एडवोकेट ने पहुंचाया अस्पताल
यह भी पढ़ें:Rajasthan: कोटा-झालावाड़ हाइवे पर भीषण हादसा, खून से सन गई सड़क...एक टीचर की गई जान
.