• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ajmer Cyber Fraud: अजमेर में बैठकर लगाते थे विदेशों में चूना! करोड़ों ठगने वाला गिरोह का पर्दाफाश...पुलिस ने युवक-युवतियों को दबोचा

Ajmer Cyber Fraud: राजस्थान के अजमेर जिले में करोड़ों की ठगी करने वाले एक साइबर गैंग को पुलिस ने दबोचा है जहां गैंग विदेशों में करोड़ों रुपए की ठगी को एक फर्जी कॉल सेंटर बनाकर अंजाम दे रही थी. मिली...
featured-img

Ajmer Cyber Fraud: राजस्थान के अजमेर जिले में करोड़ों की ठगी करने वाले एक साइबर गैंग को पुलिस ने दबोचा है जहां गैंग विदेशों में करोड़ों रुपए की ठगी को एक फर्जी कॉल सेंटर बनाकर अंजाम दे रही थी. मिली जानकारी के मुताबिक अजमेर से पकड़ी गई साइबर क्राइम गैंग एक समोराह स्थल को किराए पर लेकर फर्जी कॉल सेंटर चलाते थे जहां से वह विदेशों में कॉल कर ठगी करते थे. अजमेर पुलिस ने कॉल सेंटर से 14 युवक और 4 लड़कियां हिरासत में लिए हैं जो सभी राजस्थान के बाहर से हैं. पुलिस के एक्शन को लेकर अजमेर एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने जानकारी दी कि किसी मुखबिर के जरिए उनकी टीम को फर्जी कॉल सेंटर की जानकारी मिली थी जिसके बाद क्रिश्चियन गंज थाना और साइबर टीम के नेतृत्व में एक्शन लिया गया.

पुलिस के मुताबिक शहर में फॉयसागर रोड स्थित संजय पैलेस समारोह स्थल में फर्जी कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा था जहां गिरोह से जुड़े लोग सस्ती दर पर लोन और बीमा पॉलिसी में लुभाने वादे कर लोगों को फंसाने का काम करते थे. पुलिस का शुरूआती जांच के बाद कहना है कि सारे आरोपी भारत में बैठकर US बेस कॉल कर ठगी कर रहे थे.

29 लैपटॉप 40 मोबाइल बरामद

एसपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कार्रवाई में पकड़े गए 14 लड़के और 4 लड़कियां पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और बिहार की रहने वाली हैं. वहीं मौके से पुलिस को 29 लैपटॉप 40 मोबाइल सहित सिम और अन्य उपकरण भी मिले हैं. पुलिस का कहना है कि इस पूरे गैंग का लीडर पंजाब निवासी शिवम है हालांकि शिवम मास्टरमाइंड है या सरगना कोई और है इसकी जांच की जा रही है. वहीं पुलिस को पता चला है कि कॉल सेंटर में काम करने वाले पुष्कर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पीछे डिलाइट होटल में रेंट पर रुके हुए थे.

ये भी पढ़ें : Rajasthan Politics: क्या गुल खिला रहा है निर्दलीय विधायकों का गुट? एकजुटता का संदेश या होने जा रहा कोई बड़ा खेला!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो