• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ajmer: दोस्ती के बहाने लड़कियों को कैफे बुलाकर किया ब्लैकमेल...अब प्रशासन का बुलडोजर एक्शन !

अजमेर के बिजनगर में दोस्ती के बहाने छात्राओं को ब्लैकमेल करने के मामले में एक और एक्शन देखने को मिला।
featured-img

Ajmer News Rajasthan: राजस्थान के अजमेर के बिजयनगर में नाबालिग लड़कियों से जिस कैफे में हैवानियत की गई, (Ajmer News Rajasthan) उस कैफे के बाहर के हिस्से को आज ढहा दिया गया। कैफे के बाहर के हिस्से को अतिक्रमण मानते हुए नोटिस जारी किया गया था। तय समय में अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगर पालिका दस्ते ने कैफे के बाहर के अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया।

कैफे सीज, अतिक्रमण जमींदोज

ब्यावर जिले के बिजयनगर में नाबालिग लड़कियों को ब्लैकमेल कर हैवानियत करने का मामला आया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया तो एक कैफे का नाम सामने आया। आरोपी इस कैफे में ही लड़कियों को मिलने बुलाते थे और यहीं पर आरोपियों ने लड़कियों से हैवानियत की। मामले की जांच के दौरान सामने आया कि कैफे ने सड़क पर अतिक्रमण किया हुआ है, इसके बाद कैफे संचालक को नोटिस दिया गया।

अवैध व्यावसायिक उपयोग पर कार्रवाई

नगर पालिका ने कैफे मालिक को अवैध व्यावसायिक उपयोग और अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस जारी किया था। इसमें 24 घंटे में अतिक्रमण हटाने को कहा गया। मगर जब चौबीस घंटे बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा तो नगर पालिका ने कार्रवाई करते हुए कैफे के बाहर किए हुए अतिक्रमण को हटा दिया। इसक अलावा अवैध व्यवसायिक उपयोग करने की वजह से कैफे को सीज कर दिया।

नाबालिग लड़कियों को किया था ब्लैकमेल

बिजयनगर में कुछ दिनों पहले कुछ नाबालिग लड़कियों को दोस्ती के बहाने ब्लैकमेल कर देहशोषण का मामला आया था। जिसमें पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ में कैफे के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद वहां पीड़ित और आरोपियों से तस्दीक करवाई गई है। कुछ सबूत भी मौके से जुटाने के प्रयास किए गए हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'घोड़ी चढ़ने की नहीं ली इजाजत' बारात में मच गई भगदड़? फिर पुलिस के पहरे में सात फेरे

यह भी पढ़ें: नोटिस पर किरोड़ी मीणा का जवाब आते ही गरमाई राजनीति, कांग्रेस ने भाजपा को घेरा...सच्चाई से भाग क्यों रहे?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो