• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Alwar News: नोटिस देने के बाद भी नहीं हटाया अतिक्रमण, अब सिलीसेढ़ बहाव क्षेत्र में प्रशासन का चला बुलडोजर, जमीदोंज हुए अवैध होटल

Alwar News: अलवर। सिलीसेढ़ झील के बहाव क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की प्रशासन की ओर से मंगलवार सुबह शुरू हुई। सिलीसेढ़ झील के बहाव क्षेत्र में 2 बड़े होटल समेत 16 अतिक्रमण चिन्हित किए गए थे। इनको नोटिस भी दिया...
featured-img

Alwar News: अलवर। सिलीसेढ़ झील के बहाव क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की प्रशासन की ओर से मंगलवार सुबह शुरू हुई। सिलीसेढ़ झील के बहाव क्षेत्र में 2 बड़े होटल समेत 16 अतिक्रमण चिन्हित किए गए थे। इनको नोटिस भी दिया गया था। लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा बहाव क्षेत्र से अतिक्रमण को नहीं हटाने पर प्रशासन को बुलडोजर चलाने के आदेश दिए। प्रशासन द्वारा अब इन पर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल के साथ यूआईटी, प्रशासन और राजस्व एवं जल संसाधन विभाग की टीम मौजूद रही। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एडीएम, अलवर एसडीएम, सीओ अलवर, अकबरपुर थानाधिकारी समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजदू रहे।

अतिक्रमण को हटाने की कर रहे कार्रवाई

मौका मजिस्टेट एसडीएम अलवर प्रतीवक जुईकर ने बताया कि सिंचाई विभाग की ओर सिलीसेढ़ के बहाव क्षेत्र में 16 अतिक्रमण चिन्हित किए गए थे। अब उनको हटाया जा रहा है। न्यायालय में विचाराधीन मामलों पर लीगल राय ली जा रही है। अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई सतत चलने वाली प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से हर तीन माह में अतिक्रमण का सर्वे किया जाता है। फिलहाल 16 चिन्हित अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बाद में सर्वे में आने वाले अन्य अतिक्रमणों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

नोटिस के बाद भी नहीं हटाए अतिक्रमण

बता दें कि अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस दिया गया था। लेकिन नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण को नहीं हटाया। इस पर जल संसाधन विभाग के एक्सईएन संजय खत्री ने कहा कि सिलीसेढ़ से जयसमंद बांध के बहाव क्षेत्र में 50 मीटर दायरे में कुल 16 अतिक्रमण चिन्हित किए गये थे। इनमें दो बड़े होटल भी शामिल है। पूर्व में अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था। लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाने पर अतिक्रमण हटाने की प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है।

सुबह शुरू की अतिक्रमण हाटने की कार्रवाई

एक्सईएन ने बताया कि मंगलवार सुबह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को शुरू किया गया। पुलिस, प्रशासन, यूआईटी और राजस्व एवं जल संसाधन विभाग की टीम 6 अगस्त को सुबह सिलीसेढ़ झील स्थित अतिक्रमणस्थल पर पहुंचा और कार्रवाई शुरू की। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अभी भी जारी है। अतिक्रमण हटाने वाले दस्ते में जेसीबी, 40 पुलिसकर्मी, 10 राजस्व विभाग के कर्मचारी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद है। साथ ही कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण करने वाले भी मौजूद हैं, लेकिन किसी प्रकार हंगामा एवं विरोध की कार्रवाई देखने को नहीं मिली है।

कार्रवाई में ये विभाग है शामिल

सिलीसेढ़ झील स्थित अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई के दौरान मौका मजिस्टेट के रूप में एडीएम सिटी बिना महावर, अलवर एसडीएम प्रतिक जुईकर, सीओ सिटी, अकबरपुर थानाधिकारी, यूआईटी के अधिकारी, जल संसाधन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी अधिकारी मौजूद हैं।

बुधवार को भी जारी रह सकती है कार्रवाई

बता दें कि सिलीसेढ़ के बहाव क्षेत्र में दो बड़े होटलों का निर्माण है। इन पक्के निर्माण को तोड़ने के लिए यूआईटी से बड़ी मशीन मंगवाई जा रही है। वहीं बहाव क्षेत्र में नटनी हैरिटेज नाम से होटल का निर्माण कराया जा रहा है। इसको तोड़ने के लिए भी बड़ी मशीन की आवश्यकता होगी। गौरतलब है कि बुधवार को भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े- Chittorgarh News: रील बनाने के चक्कर में झरने से गिरा युवक, नहीं लगा कोई सुराग

Bharatpur News: पुलिस और साइबर ठगों में हुई मुठभेड़, दो पकड़े, एक के पैर में लगी गोली

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो