Bharatpur News: पुलिस और साइबर ठगों में हुई मुठभेड़, दो पकड़े, एक के पैर में लगी गोली
Bharatpur News: भरतपुर। डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र में साइबर ठग और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान एक साइबर ठग के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर दो सबाइबर ठगों को पकड़ लिया है। वहीं पुलिस पर भी साइबर ठगों ने फायरिंग की। साइबर ठगों की फायरिंग से बचने के लिए पुलिसकर्मियों ने खेत में लेटकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने साइबर ठगों पर 5 राउंड फायरिंग की।
पुलिस पर की फायरिंग
बता दें कि साइबर ठगों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने साइबर ठगों की फायरिंग से बचने के लिए खेत में लेटकर अपनी जान बचाई। कामां थाना अधिकारी मनीष शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय साइबर शिकायत पोर्टल नंबर 1930 पर रजिस्टर्ड शिकायत की लोकेशन ट्रेस की तो उसकी लोकेशन वोलखेड़ा गांव पहुंची। जिसके बाद में पुलिस का जाब्ता वोलखेड़ा गांव से आगे सड़क पर पहुंचा। जहां पर सड़क किनारे दो व्यक्ति मोबाइल चलाते हुए नजर आए। वे पुलिस की गाड़ी देखकर खेतों की तरफ भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने गाड़ी से उतरकर दोनों साइबर ठगों का पीछा किया तो एक व्यक्ति ने पुलिस की टीम पर फायर कर दिया।
पुलिसकर्मियों ने जमीन पर लेटकर बचाई अपनी जान
पुलिसकर्मियों ने साइबर ठगों की फायरिंग से बचने के लिए जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई। बाद में पुलिस ने दोनों से फायर नहीं करने को कहा। लेकिन इसके बाद भी साइबर ठग पुलिसकर्मियों पर फायरिंग करते रहे। जिस पर एसएचओ मनीष शर्मा ने हवाई फायर किया। दोनों व्यक्तियों ने फिर से पुलिस पर हिट फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई।
पुलिस ने दोनों को पकड़ा
पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों साइबर ठगों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने कुल 5 राउंड फायरिंग की। पुलिस ने दोनों साइबर ठगों से पूछताछ की। पूछताछ में घायल आरोपी ने अपना नाम साकिर मोहम्मद और दूसरे ने साबू बताया। पुलिस ने तलाशी में 3 मोबाइल, 2 चेक बुक, 3 फर्जी एटीएम, एक फर्जी सिम कार्ड, स्वीप मशीन और 1260 रुपए नकद मिले। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े- Chittorgarh News: रील बनाने के चक्कर में झरने से गिरा युवक, नहीं लगा कोई सुराग
.