• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बांसवाड़ा: वेतन के लिए भी 40 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड ! सहायक प्रशासनिक अधिकारी गिरफ्तार

Banswara Crime News: बांसवाड़ा। जिले की एक पंचायत समिति में कनिष्ठ सहायक का बकाया वेतन दिलाने के लिए रिश्वत की डिमांड का मामला सामने आया है। ACB ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए घाटोल पंचायत समिति की महिला सहायक...
featured-img

Banswara Crime News: बांसवाड़ा। जिले की एक पंचायत समिति में कनिष्ठ सहायक का बकाया वेतन दिलाने के लिए रिश्वत की डिमांड का मामला सामने आया है। ACB ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए घाटोल पंचायत समिति की महिला सहायक प्रशासनिक अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

कनिष्ठ सहायक को 10 माह का नहीं मिला वेतन

बांसवाड़ा की घाटोल पंचायत समिति में कनिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत गणेश डामोर का 5 महीने पहले कुशलगढ़ तबादला हो गया था। मगर उनका 10 महीने का वेतन का भुगतान नहीं किया गया। कनिष्ठ सहायक गणेश का 1 लाख 81 हजार 300 रुपए का वेतन बकाया था।(Banswara Crime News)

बकाया वेतन देने के लिए रिश्वत की डिमांड

बकाया वेतन के भुगतान के लिए गणेश ने पंचायत समिति घाटोल में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी वर्षा सेठ से बात की। आरोप है कि उन्होंने कनिष्ठ सहायक से 80 हजार रुपए की मांग की। 30 हजार रुपए गणेश ने वर्षा को दे दिए। इसके बाद गणेश ने ACB को शिकायत की। इस बीच 40 हजार रुपए की राशि गुरुवार को देना तय हुआ।

ACB ने रिश्वत की राशि के साथ पकड़ी आरोपी

गुरुवार को दोपहर बाद गणेश बकाया वेतन की भुगतान के लिए तय सौदे में बचे 40 हजार रुपए देने घाटोल पंचायत समिति कार्यालय पहुंचा। वहां उसने वर्षा के कक्ष में जाने के बाद 40 हजार रुपए दे दिए। वर्षा के रुपए लेने के बाद जैसे ही गणेश का इशारा मिला, ACB टीम ने तुरंत वर्षा को ट्रैप कर लिया। टीम ने उससे रिश्वत के तौर पर ली गई राशि भी बरामद की।

उदयपुर कोर्ट में पेश की जाएगी आरोपी अधिकारी

ACB के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीना के नेतृत्व में इस कार्रवाई के बाद आरोपी वर्षा को बांसवाड़ा ACB मुख्यालय लाया गया। अब ACB टीम वर्षा को उदयपुर में विशिष्ट न्यायालय में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : राशनधारक 15 अगस्त तक करा लें यह काम ! वरना खाद्य सुरक्षा सूची से कट जाएगा नाम

यह भी पढ़ें : Rakshabandhan Special Train: राखी के पहले बहनों को रेलवे से मिला स्पेशल ट्रेन का गिफ्ट, जा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो