• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

राशनधारक 15 अगस्त तक करा लें यह काम ! वरना खाद्य सुरक्षा सूची से कट जाएगा नाम

Minister Sumit Godara Bikaner: बीकानेर। खाद्य -नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा आज बीकानेर दौरे पर रहे। उन्होंने यहां जनसुनवाई की। अफसरों को जन समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए, तो इसके बाद उन्होंने खाद्य सुरक्षा सूची को लेकर भी बात...
featured-img

Minister Sumit Godara Bikaner: बीकानेर। खाद्य -नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा आज बीकानेर दौरे पर रहे। उन्होंने यहां जनसुनवाई की। अफसरों को जन समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए, तो इसके बाद उन्होंने खाद्य सुरक्षा सूची को लेकर भी बात की।

जनसुनवाई कर समस्या समाधान के दिए निर्देश

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बीकानेर में अपने आवास पर जनसुनवाई की। इस दौरान गांव-शहर के लोग सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, अतिक्रमण हटाने जैसी समस्याएं लेकर मंत्री के पास पहुंचे। मंत्री ने सभी लोगों की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को जनसमस्याओं के जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए।(Minister Sumit Godara Bikaner)

खाद्य सुरक्षा योजना से बाहर होंगे सक्षम लोग !

जनसुनवाई के बाद खाद्य-नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर भी बात की। गोदारा ने गरीबों की खाद्य सुरक्षा के लिए बनी योजना का सक्षम लोगों द्वारा फायदा उठाने के सवाल पर कहा कि सदन में भी इस बात पर चर्चा हुई थी। जिस पर पक्ष -विपक्ष के नेताओं ने इस बात को लेकर सहमति जताई थी कि आगामी दिनों में सघन अभियान चलाकर सक्षम लोगों को इस सूची से बाहर किया जाए। जिससे पात्र व्यक्ति को सरकार की खाद्य सुरक्षा का लाभ मिल सके ।

15 अगस्त तक E-KYC करा लें राशनकार्ड धारक

जनसुनवाई के बाद खाद्य-नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सरकारी राशन लेने वाले उपभोक्ताओं से एक अपील भी की। उन्होंने कहा कि सभी राशन उपभोक्ता 15 अगस्त 2024 तक अपना E-KYC करवा लें, यह अनिवार्य है। अगर किसी भी उपभोक्ता का E-KYC नहीं किया गया तो उसका नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटा दिया जाएगा। उन्हें राशन नहीं दिया जाएगा।

राशन की दुकान पर जाकर करवाएं E-KYC

खाद्य- नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के विभाग के मंत्री सुमित गोदारा ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राजस्थान के चयनित सभी लाभार्थियों को 15 अगस्त 2024 तक ई--केवाईसी करवाने की अपील की। उन्होंने बताया कि लाभार्थी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर ई-केवाईसी करवाएं। वरना उनका नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में अब 6 सीटों के उपचुनाव में भिड़ेंगे BJP-कांग्रेस, क्या है समीकरण और किसका पलड़ा है भारी? 

यह भी पढ़ें : टोंक: पुलिस कांस्टेबल को ट्रैक्टर पर लटका कर आधा किमी दौड़ा बजरी माफिया, कांस्टेबल ने कूदकर बचाई जान

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो