Banswara: बांसवाड़ा में नहर के पास मिली सिर कुचली लाश...हाथ पर लिखे नाम से हुई पहचान, हत्या का शक
Banswara Crime News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में नहर किनारे सिर कुचली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। (Banswara Crime News) लोगों ने खून से सनी लाश देखकर पुलिस को सूचना दी, इसके बाद पुलिस ने लाश बरामद की। मृतक के हाथ पर लिखे नाम से उसकी पहचान हुई। इस मामले में पुलिस हत्या का अंदेशा जताते हुए मामले की जांच कर रही है।
नहर के पास मिली सिर कुचली लाश
बांसवाड़ा सदर पुलिस थाना इलाके के घीवापाड़ा और पाड़ीकला के बीच नहर के पास युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक का सिर बुरी तरह कुचला हुआ था, लोगों ने खून से सनी लाश देखकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से शव बरामद किया। पुलिस के मुताबिक मृतक के हाथ पर अंग्रेजी में कालू लिखा हुआ था। इसी नाम के जरिए उसकी पहचान हो पाई।
पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
पुलिस ने घटना स्थल की स्थिति और मृतक की लाश को देखकर हत्या की आशंका जताई है। हालांकि मृतक की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल पुलिस हत्या के एंगल से इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यहीं पर युवक की हत्या की गई? या कहीं और हत्या कर शव को यहां डाला गया।
SP हर्षवर्धन अग्रवाला ने किया मौका मुआयना
पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने भी घटना स्थल का जायजा लिया। इधर, उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। DSP गोपीचंद मीना के मुताबिक प्रारंभिक तौर पर मामला मर्डर का लग रहा है। मृतक के परिजनों की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है, जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक पड़़ताल के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
यह भी पढ़ें: Bhilwara: शॉप बंद कर लौट रहे ज्वैलर का अपहरण... नकदी-जेवर लूटकर जंगल में फेंक गए बदमाश
यह भी पढ़ें: Rajasthan: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 जल्द हो सकती रद्द, अगली कैबिनेट मीटिंग में फैसला संभव !
.