• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bharatpur: '50 लाख की फिरौती नहीं दी तो गोली मार देंगे' अब भरतपुर के शख्स को लॉरेंस गैंग की धमकी !

भरतपुर में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से एक शख्स को 50 लाख की फिरौती के लिए धमकाने का मामला आया है।
featured-img

Bharatpur Crime News: राजस्थान में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो लोगों को खुलेआम धमकी देकर फिरौती मांग रहे हैं। (Bharatpur Crime News) ताजा मामला भरतपुर का है, जहां लॉरेंस गैंग की ओर से 50 लाख की फिरौती के लिए धमकाने का मामला सामने आया है। जिस शख्स के पास धमकी भरा कॉल आया उसका कहना है कि उसे बदमाशों ने 50 लाख की फिरौती नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी है।

भरतपुर कोतवाली इलाके का मामला

भरतपुर शहर के कोतवाली थाना इलाके में लॉरेंस गैंग द्वारा 50 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। फोन करने वाले व्यक्ति ने पैसे नहीं देने पर व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी है। कल पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, पुलिस तकनीकी एक्सपर्ट की भी मदद ले रही है। जिससे कॉलर का पता लगाया जा सके।

'कॉल कट किया तो मैसेज से धमकाया'

भरतपुर शहर के कुम्हेर निवासी विवेक (44) ने रविवार को कोतवाली थाने में शिकायत दी। जिसमें बताया कि 15 नवंबर को उसके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। जिसमें विवेक से 50 लाख की फिरौती मांगी गई। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया। जैसे ही कॉलर ने विवेक से फिरौती मांगी तो, विवेक ने फोन काट दिया। जिसके बाद विवेक के पास कॉलर का एक मैसेज आया। जिसमें उसने फोन काटने पर नाराजगी जताई।

'50 लाख नहीं दिए तो गोली मार देंगें'

पीड़ित का कहना है कि 23 नवंबर को दोपहर 3 बजकर 41 मिनट पर फिर से एक धमकी भरा मैसेज आया। जिसमें लिखा था कि 50 लाख रुपए तैयार रखना, कल फोन करेंगे। पैसा नहीं दिया तो, गोली मार देंगे। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह। इस धमकी के बाद पीड़ित बेहद डरा हुआ है। उसने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाकर सुरक्षा देने की मांग की है।

पुलिस को धमकी के पैटर्न पर शक

भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धमकी देने वालों नंबरों की तकनीक सर्विलांस से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मगर इस मामले में धमकी देने का तरीका लॉरेंस गैंग जैसा नहीं है। सामान्य नंबर से टेक्स्ट मैसेज कर फिरौती की मांग की गई है। जबकि लॉरेंस गैंग  फिरौती मांगने के लिए विदेशी नंबरों का इस्तेमाल करता है।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: वसुंधरा राजे का भाजपा मुख्यालय में चुप्पी भरा दौरा!पार्टी में असहमति की बढ़ी अटकलें!

यह भी पढ़ें:Rajasthan: भाजपा का चक्रव्यूह! हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल हार की वजह जानें!"

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो