• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bhilwara: सावधान ! आप भी तो नहीं ले रहे नकली नोट? भीलवाड़ा में 5 हजार की नकली करंसी जब्त

भीलवाड़ा की कारोई पुलिस ने मार्केट में नकली नोट चलाने की फिराक में आए चार बदमाश गिरफ्तार किए हैं।
featured-img

Bhilwara Crime News: प्रेमकुमार गढ़वाल.भीलवाड़ा। देश-प्रदेश में इन दिनों फेस्टिव सीजन की धूम मची हुई है। दीपावली की खरीददारी की वजह से बाजार ग्राहकों से गुलजार हैं। मगर इस दौरान सावधानी बरतने की भी जरुरत है। कहीं भीड़ का फायदा उठाकर कोई आपको नकली नोट ना थमा जाए। (Bhilwara Crime News) भीलवाड़ा में कुछ ऐसा ही मामला आया है। यहां पुलिस ने नकली नोट ले जाते चार लोगों को पकड़ा है।

बाजार में चलाने आए थे नकली नोट!

भीलवाड़ा के कारोई थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण गुर्जर के मुताबिक नेशनल हाई-वे पर नाकाबंदी चल रही थी। इस बीच कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह और विक्रम को सूचना मिली कि गंगापुर की तरफ से एक कार कारोई आ रही है। यह लोग नकली नोट बाजार में चलाने की फिराक में हैं। इस इनपुट के बाद थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण गुर्जर और दीवान हेमराज, कांस्टेबल विक्रम, सुरेंद्र सिंह और मोहन लाल की टीम ने चौकसी बढ़ाई।

पुलिस ने घेराबंदी कर चार को दबोचा

पुलिस के मुताबिक नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध कार को रोकने का इशारा किया तो आरोपी कार की रफ्तार बढ़ाकर भागने की कोशिश करने लगे। मगर पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रुकवा लिया। कार सवार बदमाशों से पूछताछ के बाद शक होने पर तलाशी ली गई। तो इनके पास 5 हजार 400 रुपए के नकली नोट मिले। जिन्हें पुलिस टीम ने जब्त कर लिया। बदमाशों से एक कार और कुछ असली करंसी भी मिली है।

बदमाशों से पूछताछ में जुटी कारोई पुलिस

भीलवाड़ा में SP धर्मेंद्र सिंह के सुपरविजन में कारोई पुलिस ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों में से दो भीलवाड़ा और दो करौली जिले के बताए जा रहे हैं। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ में जुटी है कि बदमाश नकली नोट कहां से लाए थे और कहां के मार्केट में चलाने जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: Bharatpur: भरतपुर पुलिस-गौतस्करों में मुठभेड़ ! पुलिस की जवाबी कार्रवाई से घबराकर भागे तस्कर, गौवंश सुरक्षित

यह भी पढ़ें: Bhilwara: दीपावली की रौनक से पहले तीन बच्चों की मां ने लगाई फांसी.. आत्महत्या की वजह बनी रहस्य

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो