• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भिवाड़ी में लूट की बड़ी वारदात, शोरूम में घुसकर पहले ज्वेलर्स को पीटा...फिर गोली मारकर हत्या, घटना CCTV में कैद

Jewelers Shop loot Bhiwadi: ये क्या हो रहा है राजस्थान में... किसी की जिंदगी की कमाई लुटेरे चंद मिनट में बोरे में डाल कर ले गए और जाते-जाते वो जख्म दे गए, जिसे शायद ही जयसिंह सोनी का परिवार कभी...
featured-img

Jewelers Shop loot Bhiwadi: ये क्या हो रहा है राजस्थान में... किसी की जिंदगी की कमाई लुटेरे चंद मिनट में बोरे में डाल कर ले गए और जाते-जाते वो जख्म दे गए, जिसे शायद ही जयसिंह सोनी का परिवार कभी भूल पाएगा। शुक्रवार साम 7 बजे के करीब अलवर के भिवाड़ी में ये दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई। भिवाड़ी के सेंट्रल मार्केट में कमलेश ज्वेलर्स दुकान पर आए पांच लुटेरों ने कुछ ही मिनट में बंदूक की नोक पर दुकान लूट ली। लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने मालिक और वहां काम कर रहे लोगों के साथ जमकर मारपीट की।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

ये सारी घटना दूकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही थी। बदमाश जाते-जाते भी मारपीट और फायरिंग करते रहे। जब उनको पकड़ने का प्रयास किया तो बंदूक से अंधाधुंध गोलियां बरसाई। जिसमें दुकानदार की मौत हो गई। ज्वेलर्स की दूकान में हुए इस तांडव को कुछ लोग बाहर भी अपने कैमरे में वीडियो बना रहे थे जिसके जरिए राजस्थान की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है। इस घटना के कई लोग घायल भी जिनका इलाज चल रहा है।

लुटेरे शिफ्ट गाड़ी से आए थे:

बता दें पूरी घटना भिवाड़ी स्थित सेंट्रल मार्केट में स्थित ज्वेलेर्स दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया। ये लुटेरे शिफ्ट गाड़ी से आए थे,गाड़ी को शॉप के बाहर खड़ा किया। चार बदमाश दुकान में घुस गए, जबकि एक बदमाश ने बाहर गार्ड से मारपीट करते हुए उसे भी अंदर ले जाकर कैद कर दिया। इस दौरान अपराधियों में किसी तरह का खौफ नहीं दिखाई दिया। भरे बाजार में उन्होंने दूकान के सामने गाड़ी खड़ी करके लाठियों, सरियों और बंदूक के साथ दूकान में प्रवेश किया और फिर लूट की इस घटना को आज़म दिया।

जाते-जाते अंधाधुंध गोलियां बरसाई:

जाते-जाते बदमाशों ने फायरिंग कर दी इस घटना में पांच लोगों के घायल होने की बात सामने आई। जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बनी है। लूटपाट की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। दुकानदार ने अपनी दूकान लुटते देख हिम्मत करके बदमाशों का सामना किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई है।

यह भी पढ़ें : अपने ही इलाके में लगे BJP विधायक के मुर्दाबाद के नारे, MLA जेठानंद व्यास के साथ जमकर की गई बदसलूकी, जानें पूरा मामला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो