• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

उदयपुर में चाकूबाज के घर पर चला बुलडोजर, वन भूमि पर बना था अवैध मकान !

Udaipur Bulldozer Action: उदयपुर में उपद्रव के बाद बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। नगर निगम के दस्ते ने उदयपुर में सहपाठी पर चाकू से हमला करने वाले छात्र का घर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। बताया जा रहा...
featured-img

Udaipur Bulldozer Action: उदयपुर में उपद्रव के बाद बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। नगर निगम के दस्ते ने उदयपुर में सहपाठी पर चाकू से हमला करने वाले छात्र का घर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। बताया जा रहा है यह मकान वन भूमि पर अवैध तरीके से बनाया गया था। जांच में खुलासा होने पर मकान मालिक को नोटिस दिया गया और आज मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई।

लोग कर रहे थे सख्त कार्रवाई की मांग

आक्रोशित लोग छात्र पर जानलेवा हमले के बाद से ही मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इस बीच शनिवार को उदयपुर नगर निगम की टीम हमला करने वाले छात्र के घर पहुंची। टीम ने मकान खाली करवाने के बाद जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया।

हमलावर के अवैध मकान पर चला बुलडोजर

मकान को ध्वस्त करने से एक दिन पहले यहां नोटिस भी चस्पा किया गया। जिसमें वन विभाग की ओर से मकान के अवैध होने की बात लिखी गई है। बताया जा रहा है मकान माछला मगरा फॉरेस्ट लैंड पर बना था। मकान के अवैध होने की वजह से मकान मालिक को अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया। अतिक्रमण नहीं हटाने पर शनिवार को मकान ध्वस्त कर दिया गया।

स्कूल के सहपाठी पर चाकू से किया था हमला

दरअसल, उदयपुर में स्कूल के झगड़े में शुक्रवार को एक छात्र ने सहपाठी छात्र पर चाकू से हमला कर दिया था। जिसमें छात्र गंभीर घायल हो गया। इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए। कई जगह पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं। जिसके बाद प्रशासन को हालात  नियंत्रण में करने के लिए निषेधाज्ञा लागू करनी पड़ी।

आज कई इलाकों में इंटरनेट बंद

वहीं शनिवार रात 10 बजे तक कई इलाकों में इंटरनेट भी बंद कर रखा है। स्कूल-कॉलेजों की भी छुट्टी रही। लोग मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। जिसके बाद शनिवार को यहां हमलावर के अवैध मकान को जमींदोज करने की कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें : Kolkata Doctor Case: हड़ताल पर चला गया धरती का भगवान! अस्पतालों में चरमराई व्यवस्थाएं...दर-दर भटक रहे मरीज

यह भी पढ़ें : Jaipur Crime: उदयपुर के बाद अब जयपुर में बवाल! स्कूटी-ई-रिक्शा टक्कर के बाद युवक की बर्बरता से

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो