गुजरात में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पंजाब से शराब की सप्लाई ! 40 लाख की अवैध शराब जब्त
Bikaner Crime News: राजस्थान के बीकानेर में पुलिस ने 40 लाख की अवैध शराब जब्त की है। यह शराब पंजाब से न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए गुजरात ले जाई जा रही थी। (Bikaner Crime News) बीकानेर पुलिस को इस बारे में इनपुट मिला। इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर एक ट्रक से शराब की खेप पकड़ ली। इस मामले में ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।
बीकानेर में 40 लाख की अवैध शराब जब्त
बीकानेर पुलिस के मुताबिक शराब की यह खेप लूणकरणसर के महाजन पुलिस थाना इलाके में पकड़ी गई। पुलिस को मुखबिर से इस बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद जैतपुर में नाकाबंदी की गई, इस बीच पुलिस टीम ने एक ट्रक को पकड़ा। जिसकी तलाशी लेने पर उसमें 570 पेटियां अवैध शराब बरामद हुईं, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है।
#Bikaner: नए साल के जश्न के लिए पंजाब से गुजरात जा रही 40 लाख की अवैध शराब जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार
बीकानेर जिले के लूणकरणसर के महाजन पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जैतपुर में नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को पकड़ा.
ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 570 पेटियां अवैध… pic.twitter.com/PAPQWquxGd
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) December 17, 2024
गुजरात ले जाई जा रही थी अवैध शराब
पुलिस के मुताबिक यह शराब गुजरात में नववर्ष के दौरान खपाई जानी थी। लूणकरणसर DSP नरेंद्र पूनिया का कहना है कि यह शराब अवैध रूप से तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। इस अभियान में महाजन पुलिस के एएसआई ईश्वर सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल नेतराम ढुकिया, राजेश, कालूराम, सुरेंद्र, सुशील और शीशपाल शामिल रहे। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक हनुमान को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया, ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।
तस्करों का नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
बीकानेर पुलिस के मुताबिक इस मामले में संबंधित धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही आरोपी से पूछताछ भी की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि तस्करों का नेटवर्क कहां-कहां तक फैला हुआ है। पंजाब से यह खेप किसने गुजरात भिजवाई थी। फिलहाल पुलिस इन सभी सवालों के जवाब तलाश रही है।
यह भी पढ़ें: Bundi: पूर्व मंत्री अशोक चांदना के खिलाफ FIR, सरकारी काम में बाधा डालने सहित कई आरोप !
यह भी पढ़ें: PM मोदी की जयपुर सभा से ठीक पहले टोंक में भाजपा कार्यकर्ता ने किया सुसाइड! कारणों का पता लगा रही पुलिस
.