राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

बीकानेर : 'थारा पैसा, थारी गाड़ी' गाने पर REEL बनाकर जेल कैसे पहुंचा बाइक चोर ?

Bikaner Crime News: बीकानेर। सोशल मीडिया पर वायरल रील देखकर बीकानेर पुलिस बाइक चोर तक पहुंच गई। दरअसल चोर ने बाइक चोरी करने के बाद सोशल मीडिया पर थारा पैसा थारी गाड़ी गाने पर सोशल मीडिया पर रील पोस्ट की...
05:55 PM Aug 06, 2024 IST | ALANKAR GOSWAMI

Bikaner Crime News: बीकानेर। सोशल मीडिया पर वायरल रील देखकर बीकानेर पुलिस बाइक चोर तक पहुंच गई। दरअसल चोर ने बाइक चोरी करने के बाद सोशल मीडिया पर थारा पैसा थारी गाड़ी गाने पर सोशल मीडिया पर रील पोस्ट की थी, इस रील को बाइक के असली मालिक ने देखा तो पुलिस को बताया, इसके बाद पुलिस ने बाइक चोर गिरफ्तार कर लिया।

खाजूवाला के सहू मार्केट से चुराई बाइक

मामला बीकानेर के खाजूवाला थाना इलाके का है। थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि 30 जुलाई को खाजूवाला के सहू मार्केट से कपड़ा व्यापारी सतनाम की बाइक चोरी हुई थी। घटना दुकान के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद हुलिए के आधार पर सतनाम ने 1 अगस्त को चोरी की रिपोर्ट दी थी।(Bikaner Crime News)

चोरी की बाइक के साथ बनाई मोबाइल रील

पुलिस को शिकायत करने के बाद सतनाम के किसी दोस्त ने सोशल मीडिया पर उसकी बाइक के साथ पोस्ट की हुई रील देखी। जूनागढ़ के सूर सागर के पास बाइक चोर ने ही बाइक के साथ रील बनाई थी। दोस्त ने सतनाम को इस बारे में बताया। सतनाम की सूचना पर पुलिस ने आरोपी बाइक चोर खुदाबक्श उर्फ अली निवासी तावणियां कॉलोनी खाजूवाला को पकड़ लिया।

बाइक मालिक के दोस्त ने देखी रील और पकड़ा गया चोर

सतनाम के मुताबिक बाइक चोर ने बाइक के नंबर से भी छेड़छाड़ की थी। मगर हमने बाइक पहचान ली। पुलिस ने बाइक बरामद की तो चेचिस नंबर मैच हो गए। बाइक चोर ने खाजूवाला से बाइक चोरी की थी, इसके बाद बीकानेर आकर नंबर प्लेट हटा दी थी। मगर रील बनाकर वो पुलिस के शिकंजे में पहुंच गया।

यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा : जेवर लूटने के लिए की थी जंगल में बकरी चराने गई वृद्धा की हत्या, 10 महीने बाद खुलासा

यह भी पढ़ें : Bharatpur News: गोवंशों को ले जाने से मना करने पर गोतस्करों ने ग्रामीणों के साथ की मारपीट, 4 घायल

Tags :
Bikaner crime newsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsबीकानेर न्यूजराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़
Next Article