Bharatpur News: गोवंशों को ले जाने से मना करने पर गोतस्करों ने ग्रामीणों के साथ की मारपीट, 4 घायल
Bharatpur News: भरतपुर। डीग कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव इकलेरा में गोतस्कर और ग्रामीणों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। इसमें चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल, इकलेरा निवासी विजय सिंह खेत पर कार्य कर रहा था। उसे कुछ युवक गाड़ी में गोवंश ले जाते नजर आए।
युवक के साथ की मारपीट
बता दें कि गोतस्करों से युवक ने गोवंश नहीं जाने के लिए कहा लेकिन गोतस्कर नहीं माने तो युवक ने ग्रामीणों को फोन कर ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। इसके बाद गोतस्करों ने युवक के साथ मारपीट की। युवक के द्वारा सूचना देने पर करीब 10 लोग मौके पर पहुंचे। फिर गोतस्करों और ग्रामीणों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें चार लोग घायल हो गए।
गोतस्करों ने की फायरिंग
ग्रामीणों ने बताया कि गोतस्करों ने फायरिंग भी की थी और वे फायर करते हुए फरार भी हो गए। वहीं गोतस्कर दो गायों को मौके पर छोड़ गए। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायलों का इलाज जारी है।
मौके पर पहुंची पुलिस
मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी रामकेश मीणा ने कहा कि हमें सूचना मिली कि गांव इकलेरा में लोगों के बीच विवाद हो गया है। इसके बाद हम इकलेरा गांव पहुंचे तो देखा कि वहां चार लोग घयाल है। बाद में घायलों को अस्तपाल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है। हम घटना को लेकर जानकारी ले रहे हैं। हालांकि घटना की जानकारी के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि वास्तविक मामला क्या है।
यह भी पढ़े- महिला प्रेग्नेंट करो और 25 लाख पाओ... साइबर ठगों का ऑफर देख पुलिस के उड़े होश
Bharatpur News: पुलिस और साइबर ठगों में हुई मुठभेड़, दो पकड़े, एक के पैर में लगी गोली
.