• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाने वाले ग्रामीणों ने क्यों उठाए पुलिस के खिलाफ सवाल? जानिए कारण!

पुलिस ने बूंदी के दुगारी गांव में हुई चोरी का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ लिया था, जिसके बाद गांव में पुलिस की जय जयकार हुई थी।
featured-img

Bundi Crime News: पुलिस ने बूंदी के दुगारी गांव में हुई चोरी का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ लिया था, जिसके बाद गांव में पुलिस की जय जयकार हुई थी। लेकिन अब वही ग्रामीण, जो पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना कर रहे थे, वही पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया, लेकिन चोरी गए सोने, चांदी (Bundi Crime News)और नगदी को बरामद करने में असफल रही है। इसे लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को गांव बंद करके प्रदर्शन किया और पुलिस से पूरी बरामदगी की मांग की। क्या पुलिस इस बार ग्रामीणों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी, या फिर स्थिति और बिगड़ेगी?

13 मे से 12 पकडे माल बरामद नही

पुलिस ने चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने के बाद आनन फानन मे खुलासा कर खुब वाही वाही लुटी लेकिन घटना के 20 दिन बीत जाने पर भी चोरी गये सोने चांदी के जेवरात बरामद नही कर पाई है।जबकि इस मामले मे पुलिस अब तक 12 लोगों को पकड चुकी है।एक मुख्य आरोपी जगन गुर्जर उर्फ त्रिलोक को गिरफ्तार नही कर पाई है। पुलिस ने भले ही वारदात मे शामिल कार व अन्य सामान जप्त तो किया लेकिन चोरी गये जेवरात को लेकर अभी तक बरामदगी नही हो पाई है। गौरतलब हैं कि नैनवां क्षेत्र के दुगारी गाँव मे नव वर्ष की रात को बदमाशो ने पुलिस को चुनोति देते हुए सोने चांदी के जेवरात सहित नकदी राशि पर हाथ साफ कर लिया था। चोरी की वारदात मे 65 तोला सोना, 25 किलो चांदी ओर आठ से लाख रूपये से अधिक की नकद राशि चोर उड़ा ले गए थे।

5 दिन का अल्टीमेटम, फिर अनिश्चित

चोरी गये जेवरात व नकदी बरामद नही होने से नाराज दुगारी गाँव के ग्रामीणों ओर व्यापार मंडल ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए रोष प्रकट किया है। ग्रामीणों ओर व्यापारियों का कहना है कि पुलिस चोरी गये जेवरात व नकदी की संपूर्ण बरामदगी पांच दिन के अंदर नही करती है तो ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे।

यह हुई अब तक चोरी मे बरामदगी

नैनवा थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि दुगारी मे हुई चोरी की वारदात मे पुलिस ने 481.5 ग्राम सोना, 3 किलो 409 ग्राम चांदी ओर 62 हजार पांच सौ रूपये नकद बरामद किये है। जबकि चोरी के रूपयो से करीब ढाई लाख रूपयो की कीमत की एक कार पुलिस ने जप्त की है। इस वारदात का मुख्य आरोपी फरार है जिसे पुलिस टीम तलाश कर रही है।

(बूंदी से रियाजुल हुसैन का इनपुट)

यह भी पढ़ें: रविंद्र भाटी पर आरोप, सोलर प्रोजेक्ट में रुकावट! CID जांच से सियासी हलचल, क्या राज खुलेगा?

यह भी पढ़ें: बैरिकेड तोड़कर कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान... पुलिस से भिड़कर दिखाया अपना गुस्सा, माहौल हुआ गर्म

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो